मजदूर नगर में स्थित ट्रांसफार्मर को विद्युत कंपनी निकालकर ले गई

खबर नेशन / Khabar Nation
आयोग ने सीएमडी, भोपाल से 13 फरवरी तक मांगा जवाब
भोपाल: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी से आज आवेदक आरिफ अकील द्वारा भेंटकर भोपाल के मजदूर नगर में मध्य क्षेत्र विविकंलि, भोपाल द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर को विद्युत कंपनी द्वारा निकालकर ले जाने से गरीब और मजदूर तबके के उपभोक्ताओं को हो रही भारी कठिनाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कुछ दस्तावेजात भी आयोग को दिये हैं। मामले में आयोग ने मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मध्य क्षेत्र विविकंलि, भोपाल से प्रकरण की जांच करा कर 13 फरवरी 2023 तक प्रतिवेदन देने को कहा है। आयोग ने यह भी प्रतिवेदन मांगा है कि विद्युत चोरी के मामले अधिक होने और विद्युत बिलों की अत्यधिक राशि बकाया होने से संबंधित त्रुटिकर्ता उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे विद्युत उर्जा के उपभोक्ता, जो ऐसे ट्रांफार्मर से प्राप्त विद्युत कनेक्शन के संबंध में नियमित रूप से अपने बिलों का भुगतान कर रहे थे, वे भी ट्रांसफार्मन निकाल लेने के कारण विद्युत उर्जा के उपयोग से वंछित हो गये, अतः ऐसे उपभोक्ताओं को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध में क्या कार्यवाही की जा रही है ? यह भी स्पष्ट किया जाये।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999