प्रधानमंत्री का जबलपुर के डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत

श्री नरेन्द्र मोदी

भोपाल : शनिवार, जुलाई 1, 2023,

खबर नेशन/ Khabar Nation

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर के डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी का भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर लगभग 2.15 बजे डुमना विमानतल आगमन हुआ। प्रधानमंत्री की अगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 2.30 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर हेलीपेड के लिये रवाना हुए।

विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई, श्री सुशील कुमार तिवारी "इंदु", श्री अशोक रोहाणी, श्रीमती नन्दिनी मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, श्री प्रभात साहू एवं श्री सुभाष तिवारी "रानू", श्री आशीष दुबे, श्री अखिलेश जैन, श्री अभिलाष पांडे, श्री जी.एस. ठाकुर, श्री शरद अग्रवाल एवं श्री सुधांशु गुप्ता ने किया।

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री चंचल शेखर, संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.आर.एस. परिहार, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.के. विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment