अवैध शराब के कारोबार को किया जाएगा नेस्तानाबूद - सुश्री निधी जैन


जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधी जैन ने संभाला कार्यभार
खबर नेशन /Khabar Nation / कमल शर्मा
दतिया। दतिया जिले के जिला आबकारी विभाग में नई तब्दीली हुई है। जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी नवागत अधिकारी के रूप में सुश्री निधि जैन ने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। नवागत जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने आबकारी कार्यालय का कार्यभार संभालते ही विभागीय अधिकारियों की एक बैठक ली और जिले में की जा रही अवैध शराब के कारोबार तथा कच्ची शराब बिक्री की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन नवागत जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने आबकारी विभाग का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किए जा रहे अवैध शराब के कारोबार और हाथ भट्टी द्वारा बनाई जा रही कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से कार्रवाई कर रोक लगाई जावे। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। वही नवागत जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने दैनिक उदयदेश से चर्चा कर बताया कि वह दतिया में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में पहली पोस्टिंग है। इससे पूर्व वह इंदौर जिले में पदस्थ रही हैं। वहां पर उन्होंने आबकारी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रुप में तैनात रही हैं। आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के साथ अन्य गतिविधियों का बखूबी संचालन किया है। चार्ज संभालते ही तथा चर्चा में उन्होंने बताया कि दतिया जिले में मैंने आज ही कार्यभार संभाला है और आगे कार्य करने की रणनीति बनाई है। सबसे पहले प्राथमिक तौर पर जिले में किए जा रहे अवैध शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाएगी और कच्ची शराब के विक्रेता को भी पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही इसके अलावा आबकारी विभाग के सरकारी ठेकों पर कहीं पर भी अगर रेट के अंतर में कहीं कोई शिकायत पाई जाती है तो उसका समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि जिला आबकारी अधिकारी के रूप में आबकारी विभाग का राजस्व प्रदेश विभाग के अनुसार अच्छा खासा बढ़ाया जा सके। बैठक में सहायक आबकारी अधिकारी के एल भगोरा , तुकाराम बर्मा , रवि विशरिया , संजय  शर्मा उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment