मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने बहु प्रतिक्षित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र


कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
अमित सोनी / खबर नेशन / Khabar Nation
 रायसेन । जिले में फसल बर्बादी का अवलोकन करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करने के बाद मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों कि काफी समय से लंबित मांगों के निराकरण करा कर आदेश प्रस्तावित करने की मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुरारीलाल सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मांग पत्र दिया। वहीं  उमेद सिह जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ, हेमंत श्रीवास्तव,किशोर सिह ठाकुर जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ,हेमंत सराठे जिला सचिव राज्य कर्मचारी संघ, हरिप्रसाद सोनी, महाराजसिंह मीणा, बालमुकंद शर्मा, कमलेश पाराशर,जे पी धाकड़, नर्मदाप्रसाद ठाकुर, नवल किशोर शर्मा, लोकम सिंह रघुवंशी, भभूत सिंह, कालू सिह मेहरा, राजेश बघेल, मनोज श्रीवास्तव, देवेश आर्य, सौदान सिंह, गौरी शंकर कौल, कैलाश शर्मा, रमेश आर्य,कोमल सिह मालवीय,देवेश आर्य, एस के शर्मा,राजेन्द्र मालवीय,कमलेश कुमार शर्मा,प्रेम शंकर शिल्पी आदि उपस्थित रहे।
प्रमुख मांग :-
 ●शिक्षक संवर्ग को योग्यता एवं वेतनमान अनुसार पदनाम के आदेश जारी किए जाएं।(आप की घोषणा दिनांक 5/09/ 2019 नसरुल्लागंज सीहोर)
●नवीन संभल के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।
●बोर्ड परीक्षा 2019-20 से संबंधित सेवा पृथक किए गए 16 शिक्षकों की सेवा बहाली की जाए।
● शिक्षकों को बिना किंतु परंतु के 300 दिवस का आयोजित अवकाश का नगद भुगतान किया जाए।
●ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वे के समान वेतनमान भुगतान किया जाए।
● लिपिक संभल की की वेतन विसंगति दूर करना
राज्य शिक्षा केंद्र का शिक्षा विभाग में पूर्ण रूप में विलय किया जाए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment