मध्यप्रदेश सरकार, शराब कम्पनीयों को लाभ पहुँचाने के लिए गोदाम में रखे गेंहू को पानी में भिगो रही है-एड. आराधना भार्गव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी ने आनाज खरीदने का रिकार्ड बनाया और अपनी पीठ थपथपाईं। सरकार ने जितना गेंहू खरीदने का दावा किया, उतना रखने की व्यवस्था ही नही है। स्पष्ट है कि आनाज भण्डारण की व्यवस्था ना होने के पश्चात् भी भण्डारण से अधिक गेंहू इसलिये खरीद लिया ताकि शराब माफिया को सड़ा हुआ आनाज औने-पौने दाम पर बेच सके। देश कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है, सरकार के पास इसके ईलाज की कोई व्यवस्था नही है। उद्यौग धन्धे चैपट है, लोग किसी तरह उनकी जान बची रहे इसी चिंता में लगे है। गरीबी रेखा के ऊपर जीने वाले, आम जन रोजगार के अभाव में दाने दाने को तरस रहे है। कोरोना संकट काल में भी सरकार को शराब कम्पनीयों को लाभ पहुँचाने की चिन्ता है, गोदाम में रखा अनाज सरकार आम जन को सस्ते दर पर देने को तैयार नही है। किसान संघर्ष समिति सरकार की इस रवैये की निदा करती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment