“साधना आंटी” का नाम आते ही एस.आई.टी. गठित...?

शिवराज घबराहट में 
 

हाईप्रोफाईल हनी मिस्ट्रीः कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मामले में सी.एम. की पत्नी का क्या रोल ?
 

खबरनेशन / Khabarnation
 

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के हनी मिस्ट्री कांड में उलझाने के बाद नित रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर आ रहे ऑडियों-वीडियों में “साधना आंटी” का नाम आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घबराहट में आ गए। ऑडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में डी.जी.पी.  ने एस.आई.टी. गठित कर दी जबकि आठ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इस मामले की उच्च स्तरीय जॉच को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। राजनैतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं कि आखिर ये “साधना आंटी” कौन हैं..? कहीं ये साधना आंटी मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी तो नहीं..?

गौरतलब हैं कि भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर भोपाल के माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता संस्थान में अध्ययनरत छात्रा ने भोपाल के महिला थाने में ज्यादती का मामला दर्ज कराया हैं। इसके पूर्व उक्त छात्रा को हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने के आरोप में रंगेहाथों पैसा लेते गिरफ्तार कर लिया गया था। 
 

उक्त छात्रा के बयान धारा 164 में भोपाल न्यायालय में सोमवार को दर्ज किए जा चुके हैं और लिफाफा बंद कर दिया गया हैं। इस मामले में पुलिस विक्रमजीत सिंह नामक युवक की तलाश कर रही हैं जो उक्त छात्रा के साथ सहआरोपी बनाया गया हैं। विक्रमजीत सिह मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग का खास समर्थक बताया जा रहा हैं।

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की भी इस मामले में भूमिका संदिग्ध बनी हुई हैं। वे क्राइम ब्रांच को अपने बयान दर्ज कराने नहीं जा रहे हैं। 2 फरवरी को मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इसी दौरान अजय सिंह ने सी.बी.आई. जांच की भी मांग की थी।

विगत शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन ऑडियों वायरल हुए जिसमें अटेर उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी रहे अरविंद भदौरिया, मुन्नालाल भदौरिया, अशोक भदौरिया और संध्या सॉरी साधना आंटी का नाम एक युवती द्वारा लिया गया हैं। उक्त संपूर्ण वार्तालाप इस प्रकार हैं।

 

पहला ऑडियों-


युवतीः सुनो वाट इज द अमाउंट?
युवकः वहीं जो बताया था।
युवतीः क्या...मुझे याद नहीं हैं?
युवकः 25,50 हजार, पॉच सौ इक्यावन, उसे पूरे 25 ही कर रहा हूँ, राउंड में।
युवतीः (तल्ख लहजे में) तो आप राउंड में सिर्फ 25 करोगे?
युवकः हां।
युवतीः डोंट डू दिस, आपने वैसे ही मेरा बहुल लॉस करवाया हैं। 
युवकः अरे..25, तुम
युवतीः हम्म।
युवकः 25, 50 हजार को ही तो बोल रहा हूं उसको 25 कर दूंगा कहां वह छोटे मोटे नोट लेने पडेंगे। मैंने ये बोला जितने हो सके अभी बड़े नोट ही रखो। अभी सुबह से पूरे बड़े नोट मिल नहीं पाए हैं वह अभी भी लगा हुआ हैं एकाउंटेंट।
युवतीः और एक मिनट, एक मिनट.. तो 25 रहेगा बस..?
युवकः जी हां, मैडम। यहीं बात हुई थी। 
युवतीः आपने तो 50 एक्स्ट्रा बोला था।
युवकः 50 थाऊसंड एक्स्ट्रा बोला था ठीक हैं 50 थाऊसंड ले आऊंगा। 
युवतीः तो मेक इट 50 हैं ना। 
युवकः हां, हा ठीक हैं, 55 लैख्स और 50 थाऊसंड
युवतीः और हां नकली नोट वोट तो नहीं रखे ना।

 

दूसरा ऑडियो-

युवतीः अच्छा देखों मेरी तरफ से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इसकी ग्यारंटी मैं ले रही हूँ, कोई ईशू कुछ नहीं। जैसे आप मेरे साथ ट्रीट करोगे ना जैसे आप प्यार से रहोगे, मैं प्यार से रहूंगी। देखों मुझे कुछ नहीं हो सकता हैं। इस बात का तो मुझे खुद पर विश्वास हैं कि मुझे कुछ नहीं हो सकता हैं। ठीक हैं।

युवकः तुम ऐसा क्यों कर रही हो...?मुझे ये समझ नहीं आ रहा तुम्हे किसी ने... तुम मुझे पहले ये बताओं तुम ये चीज कितने लोगों से डिसकस कर चुकी हों..? बिलकुल सच सच बताओं ?
युवतीः किसी से भी नहीं..
युवकः नहीं नहीं..यह दिमाग तुम्हारा नहीं हैं। यह कोई तुम्हें कोई न कोई.. क्योंकि कल एकदम से तुमने रात में थोड़ा बोला और सुबह से तुम शुरू हुई हो इस बात को अभी तक तुमने कभी नहीं बोली। 
युवतीः हां क्योंकि देखों बात यह हैं कि मुझे मेरी सेफ्टी और मेरी प्राइवेसी बहुत इम्पोर्टेंट हैं आपका 25 लाख 25 दिन में खर्च हो जाएगा लेकिन मेरा क्या हैं, मेरी जान मेरी जिंदगी मेरी दुनिया मेरे घरवाले हैं और इकलौती चिराग हूं मैं। बात यह हैं।
युवकः उस दिन तो बोला था कि तुम्हारी एक छोटी बहन भी हैं।
युवतीः कौन कह रहा था...?
युवकः विक्रम।
युवतीः मेरे पास मेरे कम से कम 50 भाई बहन हैं।
युवकः नहीं, मैं रियल बहन की बात कर रहा था।
युवतीः नहीं, रियल बहन नहीं हैं मेरी।
युवकः चलो छोड़ो। मेरे को ये बताओं सुनो मुझे भी कुछ चीजें मुझे भी इनश्योर कर रही हैं बैठने के पहले, एक तो मुझे वीडियो की अथोन्टीसिटी और वीडियों कैसा बना हैं यह इनश्योर करना हैं दूसरा मुझे सामने इनश्योर करना हैं तीसरा मुझे यह जानना हैं कि तुमने किस-किस को बताया हैं आज की चीज के बारे में क्योंकि देखों तुमसे ज्यादा मैं एक ऐसे स्थान पर हूं कि कुछ भी ऊंच नीच होगी तो तुम्हें कम दिक्कत मुझे ज्यादा होगी क्योंकि शायद एक बात तो तुम भी मानोगी कि मैं भी तुमसे ज्यादा नाम कमा कर बैठा हूँ तो तुमसे डबल प्रॉब्लम में मैं हूं। 
युवतीः हां बिल्कुल।
युवकः हैं ना..। जैसे मानों पैसा ले रही हो तुम और मैं भी पैसा दे रहा हूँ तो वह दोनों इक्वल क्राइम होता हैं। पैसा, भ्रष्टाचार को, पैसा लेने वाला और देने वाला दोनों बराबर के गुनाहगार होते हैं कानून में।
युवतीः सिर्फ वो लोग जो हैं आप कौन हो, कोई भी आपको नहीं जान रहा हैं बस ये हैं कि मेरे ऊपर कुछ भी खरोच नहीं आना चाहिए बस ये वो हैं।
युवकः वो लोग... एसे भी कितने लोग हैं जो आप ऐसा बोल रही हो वो लोग ? क्यों मुझे डरा रही हूं। सुनो मैं कैंसल कर दूंगा अभी के अभी ये सारी चीजें। तुम मुझे गलत कर रही हो रात से यह गलत बात हैं। अपनी पहले ही बात हुई थी मैंने तुम्हारे साथ चीट नहीं किया मैंने तुमको सब सच सच बताया मैंने अपने गनमेंट ड्राइवर को भनक तक नहीं लगने दी। मेरे परिवार में किसी को नहीं मालूम। मैंने अपनी बात का सीक्रेसी पूरी रखी और तुमने उसे तोड़ना शुरू किया हैं। 
युवतीः नहीं नहीं मैंने कोई तोड़ना शुरू नहीं किया हैं मैं भी किसी को नहीं बुला रही हूं किसी को भी नहीं।  मेरी बस यह बात हैं कि आप बस कोई प्रॉब्लम क्रिएट मत करना बस। जितनी इजिली मैं आपके पास आऊंगी उतना ही इजिली मैं वहां से चली जाऊंगी बस। 
युवकः अच्छा, मुझे पहले तुम सच सच बताओ कितने लोगों को बताया हैं प्लीज नाम मत बताओं पर लोग बता दो कितने लोगों को बताया हैं... एक, दो, पांच...?

युवतीः देखो एक तो अरविन्द भदौरिया एक मुन्नालाल भदौरिया एक अशोक भदौरिया....एक संध्या....सॉरी साधना आंटी ....बस इनको पता हैं बस। और किसी को भी नहीं ।
युवकः बस ....? तो एक काम करो और भोपाल एसपी को और बता दो और जिस एरिया में जाएंगे उसके थानाप्रभारी को भी बता दो।
युवतीः हंसते हुए... ऐसा मैं क्यों करूंगी।
युवकः क्यों तुम टेंशन दे रही हो यार तुम्हें पहले ही पता हैं 7 दिन से में..
युवतीः कितनी बार समझा दिया हैं आप टेंशन मत लो उसकी सारी रिस्पांसिबिलिटी मेरी हैं बस आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
युवकः तुम मुझे यह बोल रही हो कि तुमने मेरे जो राजनैतिक दुश्मन हैं उन सबको बता दिया हैं कि तुम यह सब करने वाली हो और मैं टेंशन नहीं लूं हैं ना... 
युवतीः ओ....! मैं सब करने वाली हूँ मैं...?
युवकः तो मैं तुम्हें यह बोलता हूं कि मैंने क्राईम ब्रांच,  और मैंने एस टी एफ, लोकायुक्त,  पुलिस और महिला पुलिस को यह बता दिया हैं कि आज मैं तुम्हें पैसे दे रहा हूं और तुम भी टेंशन लेना मत इस बात की... ।
युवतीः एक मिनट मैं तो टेंशन ले भी नहीं रही हूँ। 

 

तीसरा ऑडियों-


युवतीः हा तो ठीक हैं आपको जो भी डिसाईड करना हैं वह पहले मुझे बता देना फिर विक्रम भईया से बात करना।
युवकः तो डिसाईड तो हमें तुम्हें करना हैं ना…
युवतीः क्या डिसाईड करना हैं बताओ?
युवकः पहले जो बात हुई वह 28 की हुई थी। जिस पर मैंने बोला था, 25, 50 हजार पांच सौ इक्यावन रू. इस एमाऊंट पर दिक्कत तो नहीं हैं।
युवतीः बिल्कुल दिक्कत हैं पहले 28 पर फाइनल हुआ था न।
युवकः अब यार इतना तो छोड़ दो न दो ढाई हजार में ऐसा क्या हो जाएगा, उसको छोड़ो न।
युवतीः बिकॉज जो लाइजनर होगा, उसको भी तो देना पडेगा ना क्योंकि आई एम नोट गोईंग टू टेक इट फ्राम यू डिरेक्टली।
युवकः नहीं  वह तो साफ बोल रहा हैं कि वह कुछ भी नहीं लेगा। 
युवतीः हम्म... नहीं नहीं मेक इट 28 ओनली।
युवकः एक चीज बताओं जब वह ले नहीं रहा तो छोड़ दो ना उसको। किसी नए व्यक्ति को इसमें इनवॉल्व मत करो। मैं चाहता हूं कम से कम लोगों में बात खत्म हो जाए।
युवतीः ओके, आई विल कम देयर।


जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस के डी.जी.पी. ने एस.आई.टी. गठित कर दी। हालांकि पूरा वार्तालाप किनके बीच हैं इसकी पुष्टि खबरनेशन नहीं करता हैं।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment