सांसद प्रहलाद पटेल का पंचायती राज पर अल्पज्ञान

 

 

अविश्वास प्रस्ताव पर दे डाली धमकी

 

खबर नेशन / Khabar Nation

 

दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रहलाद पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध आ रहे अविश्वास प्रस्ताव पर दी गई धमकी को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं । भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल का इस मामले में अल्प ज्ञान भी सामने आया है ।

गौरतलब है कि दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है । जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने इसे भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे जयंत मलैया और पूर्व विधायक लखन पटेल की शह पर लाया जाना बताया था । अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा समर्थित 3 सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किए हैं । शिवचरण पटेल दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के समर्थक हैं । विगत विधानसभा चुनाव में दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों ने पार्टी नेतृत्व से प्रहलाद पटेल की भूमिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे । हालांकि प्रहलाद पटेल दमोह से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं , पर उनकी अभी भी नजर पड़ोसी जिले की सीट पर लगी हुई है । हाल ही में प्रहलाद पटेल ने दमोह में पत्रकार वार्ता में 12 तारीख को पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चेतावनी दी है कि अगर उक्त सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जाते हैं तो वे स्वयं को पार्टी से निष्कासित समझें । संभवत प्रहलाद पटेल इस बात को भूल गए कि पंचायत के चुनाव का निर्वाचन गैर राजनीतिक और गैर दलीय तरीके से संपन्न होता है । जब इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के विधि विशेषज्ञ शांतिलाल लोढ़ा से चर्चा की तो उनका कहना था कि यह कहना तो गलत है । अगर कोई कह रहा है तो इसे कैसे रोक सकते हैं । पंचायत एक्ट में यह गैर दलीय आधार पर चुनाव कराए जाने की बात तो है । लेकिन इस पर रोक का कोई प्रावधान नहीं है ।

 

वही इस मामले में दमोह जिलाधीश नीरज सिंह का कहना है कि सभी सदस्यों को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान किए जाने को लेकर अवगत करा दिया गया है । चुनाव पंचायत नियमों के तहत कराए जाएंगे । जब उनसे यह पूछा गया कि जिस प्रकार सांसद प्रहलाद पटेल ने चेतावनी भरे लहजे में सदस्यों को पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी है । क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है ? क्या कोई कार्रवाई की जाएगी ? तो उन्होंने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत आएगी तो हम वैधानिक कार्यवाही करेंगे । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment