राम चरणामृत वाला पंचामृत बजट

एक विचार Feb 05, 2024

राम काज से जन काज वाला मोदी बजट

गोविंद मालू की त्वरित प्रतिक्रिया

 KHABAR NATION

भाजपा प्रवक्ता, खनीज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू नें अंतरिम बजट को विकसित, समर्थ, सुदृढ़ भारत की दूरगामी सोच का राम काज के बाद जन काज वाला राम चरणामृत वाला पंचामृत बजट बताया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट से सभी खुश रहें, आबाद रहें, सम्पन्नता को प्राप्त हों यह गारंटी भी दी है ।

पूंजीगत  व्यय में ११लाख ११ हजार लाख करोड़ का प्रावधान,रक्षा खर्च मे ११% बढ़ोत्री, स्टार्ट अप में टेक्स रियायत,नए १५० एयरपोर्ट, तीन रेल कारीडार, लखपति बहना, ४१ हजार वन्दे भारत जैसे नए कोच, पीएम आवास योजना में २ करोड़ नए घर व ५ इंटिग्रेटेड एकवा पार्क जैसे बजट प्राविधानों से मांग-आपूर्ति की इकोनॉमी के जरिये आय, रोजगार और मेनूफेक्चरिंग समृद्धि बढ़ेगी। प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से उपभोग बढ़ेगा,इससे रोजगार बढ़ेगा। बजट का आकार, कर प्राप्ति, जीडीपी बढ़ेगी। 

अगले वर्ष वित्तीय घाटे का लक्ष ५.१% रखने का उल्लेखनीय लक्ष वित्तीय अनुशासन के संकल्प की सिद्धि की कहानी कहता है। 

आयुष्मान योजना में आशा वर्कर्स को शामिल करना, लडकियों को मुफ्त टीका  करण, किसान सम्मान निधि आदि के प्रावधान सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के संकल्प की पुष्टि भी करता है। किसान, युवा, महिला, बजट मनभावन है, जो रोजगार के ५५ लाख से ज्यादा अवसर सृजित करेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment