कमलनाथ ने सिर्फ घोषणा की, शिवराज जी ने बनाया मैहर को जिला : डॉ नरोत्तम मिश्रा

एक विचार Sep 06, 2023

माँ शारदा का आशीर्वाद लेकर मैहर से रवाना हुई विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा
जनता का आशीर्वाद लेने निकले प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और पार्टी नेता

खबर नेशन/ Khabar Nation

सतना। विंध्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को मां शारदा का आशीर्वाद लेकर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए रवाना हुई। यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे बंधा बैरियर से किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, पार्टी जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा रथ पर सवार हुए। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं रथ पर सवार पार्टी नेताओं ने रथ सभाओं तथा मंच सभाओं को संबोधित किया।  

मुख्यमंत्री ने की मैहर को जिला बनाने की घोषणा, खुशी से झूम उठे मैहर वासी

यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उपस्थित पार्टी नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की और इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।

कमलनाथ ने सिर्फ घोषणा की, शिवराज जी ने बनाया मैहर को जिला : डॉ नरोत्तम मिश्रा

मैहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो के उपरांत यात्रा घंटाघर पहुंची, जहां प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने घोषणा की थी कि मैहर को जिला बनाएंगे,  लेकिन उन्होंने 15 महीनों में कुछ नहीं किया। यहां के कुछ नेता मैहर को जिला बनाने की दुकानदारी चला रहे थे। मैहर को जिला बनाने का काम शिवराज सरकार ने ही किया। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी ने आज आपकी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मैहर को जिला बना दिया है। ये कोई घोषणा मात्र नहीं है, बल्कि अगले 7 दिनों में इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 15 दिनों में कलेक्टर और एसपी जिला मुख्यालय में बैठ जाएंगे।  डॉ. मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार जो कहती है, वो करती भी है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मोदी जी की सरकार राष्ट्र के विकास में विश्वास करती है। वहीं विपक्षी दलों के नेता मटन बिरयानी बना रहे हैं और परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए अपने बेटों की चिंता में लगे हैं। सभा में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सांसद श्री गणेश सिंह एवं जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा उपस्थित रहे।

जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

जन आशीर्वाद यात्रा ने मैहर नगर का भ्रमण करते हुए किला चौक, पुरानी बस्ती,  घंटाघर चौक,  चंडी देवी मंदिर,  स्टेट बैंक चौराहा,  शिवम नगर,  कटिया होते हुए तिलोरा नादान के बाद अमरपाटन विधानसभा में प्रवेश किया। इस दौरान यात्रा के स्वागत में सड़कों पर जन सैलाब उतर आया। रथ यात्रा में चल रहे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह,  मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, श्री राजेंद्र शुक्ला,  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री श्रीकांत चतुर्वेदी का जगह जगह स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया। मैहर से जन आशीर्वाद यात्रा लखवार, पहाड़ी, नरौरा, तिलौरा,भेंडा, बरहिया, नादन, कंचनपुर, इटमा, रामपुर बघेलान, अहिरगाव, पोंडी, ताला, ललितपुर, जमुना, मुकुंदपुर बेला से गुजरी, जहां स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

अमरपाटन और रामपुर बघेलान विधानसभा में हुआ भव्य स्वागत, सभाओं में उमड़ी भीड़

मैहर से अमरपाटन और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने पर जन आशीर्वाद यात्रा का स्थानीय जनता से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सतना रोड पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला और श्री रामखेलावन पटेल ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सांसद श्री गणेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत देश बदल रहा है। भारत की गिनती अब शक्तिशाली देशों में होती है और दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख पाते। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना को मजबूत और शक्तिशाली बनाया है। मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई चुनाव के मुद्दे लेकर जनता के बीच में नहीं पहुंचती है। भाजपा की सरकार प्रतिदिन जनता की खुशहाली और समृद्धि की चिंता करने वाली सरकार है। मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैहर के जिला बन जाने से अमरपाटन और रामनगर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय अमरपाटन मैहर मार्ग पर ही बना जाएगा।
बुधवार को रीवा के अटरिया गांव से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा
विंध्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार की रात्रि रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। बुधवार को यात्रा का चौथा दिन है और यात्रा सेमरिया विधानसभा के अटरिया गांव से शुरू होगी। यात्रा में शामिल होकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, सांसद श्री गणेश सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह जनता का आशीर्वाद लेने निकलेंगे। यात्रा अटरिया से शुरू होकर, बहुरिबंध, रहट, कपसा, साहपुर, बीड़ा, गोदहा, चचाई, मरैला, सिरमौर, राजगढ़, क्योंटी, लालगांव, भठवा, हिनौती, डाढ, कटरा, जोधपुर, कोट, रामपुर, शिवराजपुर होते हुए नईगढ़ी पहुंचेगी।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment