जल सुरक्षा को लेकर पर्यावरणविदों की महत्वपूर्ण बैठक जबलपुर में 14 को

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की पहल, ठोस कार्ययोजना बनेगी

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। आगामी 14 जून को जबलपुर में मध्यप्रदेश के वे सभी प्रमुख पर्यावरणविद और जल संरक्षण में जुटे स्वयंसेवक एकत्रित हो रहे हैं जो प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर जल स्रोतों के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रयास कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह की पहल पर ऐसे सभी लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्वान व्यापक विचार-विमर्श कर प्रदेश की नदियों, कुओं, तालाबों और अन्य जल स्रोतों की सुरक्षा और संवर्द्धन की ठोस कार्ययोजना बनाएंगे।

प्रदेश के पर्यावरणविदों और अन्य विद्वानों की यह आवश्यक बैठक 14 जून को दोपहर 12ः30 बजे से जबलपुर के होटल कलचुरी में आयोजित की गई है। राकेश सिंह बैठक में भाग लेने के लिए 14 जून की सुबह दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 13 जून की रात से 14 जून की सुबह तक सभी प्रतिभागी जबलपुर पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में नर्मदा, चंबल, बेतवा ताप्ती, सोन, शिप्रा, कालीसिंध और तवा जैसी प्रमुख नदियां बहती हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देखने में आ रहा है कि प्रदेश की नदियां सूखने लगी हैं और भूजल स्तर बहुत तेजी से गिर रहा है। वर्तमान में जल का भीषण संकट दिखाई देने लगा है जो हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक खतरनाक संकेत है। निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अनेक विद्वान पर्यावरणविद और स्वयंसेवी संस्थाएं जल सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहे हैं, उनकी सक्रियता के कारण तमाम जल स्रोत पुनर्जीवित हो रहे हैं और कई स्थानों पर जल स्तर में सुधार भी आया है। इन सभी के प्रयासों को समझने और उसे सामूहिक स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की दृष्टि से इस बैठक में महत्वपूर्ण विमर्श होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कोई ऐसी कार्ययोजना जरूर बनेगी जिस पर अमल करते हुए हम मध्यप्रदेश के जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में और अधिक प्रभावी गति से काम कर सकेंगे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment