हम देश में करोड़ों महिलाओं, युवाओं को लखपति बनाने की योजनाएं लाए हैं: राहुल गांधी

मोदी अगर 20-22 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी
इस देश मे करोड़ों लोगों को लखपति बना सकती है, हम
देश में करोड़ों महिलाओं, युवाओं को लखपति बनाने
की योजनाएं लाए हैं: राहुल गांधी

संविधान का गला घोंटने की भाजपा की कोशिश को हम
सफल नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

भाजपा की सांसद प्रत्याशी से पूछिए कि क्या कभी आपके गांव में
आई, कभी आपके गम में आई, कभी आपकी खुशियों में
आई, कभी शादी में आई ?: जीतू पटवारी

 KHABAR NATION

भोपाल


  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने भिंड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री फूलसिंह बरैया जी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री गांधी ने संविधान की प्रति दिखाकर जनता से तारतम्य स्थापित करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की।
श्री गांधी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नही है, आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ-कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ-नरेंद्र मोदी और उनके अन्य नेता हैं जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री गांधी ने कहा कि इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं सामान्य वर्ग के गरीबों को जो भी मिला है वह इस संविधान से ही मिला है, लेकिन भाजपा चाहती है कि संविधान की किताब को बदल दिया जाए और देश को 20-25 लोग अरबपति लोग ही चलाएं। आज भाजपा के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर एवं कांग्रेस पार्टी ने मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़के जो संविधान बनाया, वह संविधान गरीबों की आत्मा है, उसे कोई ताकत नहीं मिटा सकती।
श्री गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, उनसे ही पूछना चाहता हूं कि अगर आप आरक्षण के खिलाफ नहीं है तो पब्लिक सेक्टर को क्यों प्राइवेटाइज करते जा रहे हैं। रेलवे का निजीकरण क्यों किया जा रहा है?, अग्निविर योजना क्यों लाए और निजीकरण को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है? ये सारे कदम आरक्षण के खिलाफ हैं। नरेंद्र मोदी जी ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए माफ कर दिया लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि क्या उन्होंने कभी किसी किसान का कर्ज माफ किया, क्या किसी मजदूर का कर्ज माफ किया, किसी छोटे दुकानदार की मदद की, क्या किसी गरीब का कर्ज माफ किया? कर्ज़ माफ करना तो छोड़िए उन्होंने तो कर्ज माफ करने की बात भी नहीं कही।
 श्री राहुल गांधी ने कहा कि इस 16 लाख करोड रुपए से 25 साल तक हर वर्ष किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता था, 24 साल तक मनरेगा चलाने के लिए यह राशि पर्याप्त थी। आज इस देश के 22 लोगों के पास जितना धन है, उतना धन 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास भी नहीं। राम मंदिर के उद्घाटन में क्या आपने किसी गरीब को देखा? वहां अरबपति उद्योगपति थे, बॉलीवुड के लोग भी थे, क्रिकेट सितारे भी थे, परंतु क्या आपने किसी किसान को, किसी मजदूर को, किसी दलित, आदिवासी, पिछड़े या सामान्य गरीब को देखा? राम मंदिर के उद्घाटन में आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया, नई संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति नहीं दिखी, हर जगह सिर्फ मोदी जी का चेहरा दिखाई दिया।
श्री गांधी ने आरोप लगाया कि आज दो-तीन उद्योगपतियों के पास ही सारा धन जा रहा है। रेल, सौर ऊर्जा, बिजली, सड़क, हथियार इत्यादि सभी अदानी को दे दिए गए हैं। किसान कानून आया तो भाजपा ने किसानों को आतंकवादी कहा,  सोचिए जो देश के लिए खून पसीना बहाता है, जो देश को भोजन देता है, उसे आतंकवादी कहा गया। इन्होंने नोटबंदी करी, गलत तरीके से जीएसटी लगाया, 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस देश में है, आज सबसे ज्यादा महंगाई है, इस देश की जनता के मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार है परंतु मीडिया में यह मुद्दे नहीं, क्योंकि वे आपके नहीं है, वो 24 घंटा मोदी जी का चेहरा दिखाते रहते हैं, उन्होंने कहा कि आज मैं देश को बदलने वाली बात कह रहा हूं लेकिन देखिएगा टीवी चौनल नहीं दिखायेंगे।
श्री गांधी ने कहा कि मोदी अगर 20-22 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी इस देश मे से करोड़ों लखपति बना सकती है। इस देश के पुरुष काम करते हैं और महिलाएं भी काम करती हैं, कभी बाहर काम करती हैं, कभी खेत में काम करती हैं और फिर घर का भी काम करती हैं। यदि 8 घंटे वे बाहर काम करती हैं तो 8 घंटे घर का भी काम करती हैं। खाना बनाती है, हिंदुस्तान के भविष्य को संभालती है, बच्चों का ध्यान रखती है, बुजुर्गों का ध्यान रखती हैं। अगली इंडिया की सरकार में दुनिया में सबसे पहले सरकार घर में काम करने वाली महिलाओं के लिए योजना लाई है, जिसका नाम महालक्ष्मी योजना है। इसमें हम हर गरीब महिला को साल का एक लाख रुपया देंगे, 8500 रुपए हर महीना उनके बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे। हमने मनरेगा लागू किया तो लोगों ने कहा कि देखिए मेहनत करने वाले गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं, परंतु मोदी ने अदानी को सब कुछ दिया, वह अदानी जो मेहनत भी नहीं करता, तो उसके लिए कहा गया कि देखिए कितना विकास हो रहा है। हमने फैसला किया है कि जितना 10 साल में इन्होंने उनको दिया उतना हम आपको देंगे। हम देश में करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने की योजना लाए हैं।
श्री गांधी ने कहा कि अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनी में अप्रेंटिसशिप करते हैं उससे उसमें उन्हें पैसा मिलता है और उसके बाद नौकरी, परंतु यह मौका बेरोजगारों को नहीं मिलता हम यह मौका बेरोजगारों को देंगे। इंडिया एलायंस की सरकार दुनिया की सबसे पहले योजना लाई है, जिसमें हर ग्रेजुएट या डिप्लोमाधारी को राइट टू अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा, यानी पहली नौकरी पक्की योजना।
उन्होंने इस 1 साल की अप्रेंटिसशिप में बड़ी कंपनियों में आपको काम करने का अनुभव मिलेगा और 1 लाख रुपया साल भर का वेतन यानी 8500 रुपए प्रतिमाह युवाओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही हम किसानों को कर्ज माफ करेंगे तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी बनाएंगे। भाजपा ने आपका हक छीना है और निजीकरण किया है, जबकि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। ये सारी नौकरियां 6 महीने में हम आपके हवाले कर देंगे। सेना की नौकरी के लिए सबसे ज्यादा भिंड से लोग प्रयास करते हैं हम अग्निवीर योजना खत्म करके स्थाई नौकरी देंगे। मनरेगा में दैनिक वेतन 250 से बढ़ाकर 400 रू. करेंगे, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए उनके वेतन में दुगनी हिस्सेदारी देंगे, पीएसयू और गवर्नमेंट ऑफिस से ठेकेदारी एवं कान्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म करेंगे, सरकारी नौकरी मिलेगी तो इज्जत और पेंशन के साथ मिलेगी। उन्होंने कहा कि संविधान का गला घोंटने की भाजपा की कोशिशों को हम सफल नहीं होने देंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने जनता से अपने संबोधन में प्रश्न किया कि क्या भाजपा की सांसद प्रत्याशी कभी आपके गांव में आई, कभी आपके गम में आई, कभी आपकी खुशियों में आई, कभी शादी में आई,  क्या सांसद निधि से उन्होंने  आपके गांव के लिए कोई काम किया? इसके साथ ही श्री गांधी के स्वागत के लिए जनसमूह से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्री गांधी का स्वागत करने का उन्होंने जनता से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश आज जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, उससे हर वर्ग के व्यक्ति पर उसकी आंच आयी है। चाहे महंगाई हो, बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो, किसानों और महिलाओं पर अत्याचार हो भाजपा राज में सभी त्रस्त हैं।
कार्यक्रम में अभा कांग्रेस के महासचिव मप्र प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य श्री अशोक सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री श्री लाखन सिंह, पूर्व विधायक श्री राकेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनसमूह उपस्थित था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment