मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है

-पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह ग्राम जैत में परिवार सहित किया मतदान, नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की।
-मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है, वोट जरूर डालें

सभी भाई-बहन, बेटा-बेटी वोट जरूर डालें
मैं प्रेम की लहर पर सवार होकर चुनाव लड़ रहा हूं
जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है
-श्री शिवराज सिंह चौहान

KHABAR NATION
भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम जैत में परिवार सहित मतदान किया। मतदान से पहले शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर नर्मदा मैया के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। साथ ही जैत स्थित खेड़ापति माता मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। मतदान से पहले बहनों ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और सिर पर हाथ रख उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है और लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए सभी भाई-बहनों, बेटा-बेटियों से अपील है कि, अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
मैं प्रेम की लहर में सवार रहा हूं
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, माताओं, बहनों का आशीर्वाद मेरे लिए देवी का आशीर्वाद है। ये चुनाव मेरे लिए अद्भुत रहा है, इस चुनाव में, मैं प्रेम की लहर में सवार रहा हूँ। मेरी बहनों का माताओं का, भांजे-भाँजियों का बुजुर्गों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद अद्भुत था। जहां भी मैं चुनाव प्रचार के लिए गया बहनों ने मेरी आरती उतारी और अपनी साड़ी के पल्ले से 10-5 रुपए निकाल कर मुझे चुनाव लड़ने के लिए दिए। बच्चों ने मुझे गुल्लकें भेंट की, बुजुर्गों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया। ये सब कुछ अद्भुत है और मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूँ कि, जिसको ऐसी बहनों का इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है, वरिष्ठ-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है और बच्चे तो मेरे भांजे-भांजी हैं मुझसे लिपट जाते हैं अद्भुत है ये सब कुछ मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूँ। लोकतंत्र में जनता ही भगवान है। जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लेना हमारा कर्तव्य है। बहन और भाई के संबंध पदों से नहीं बंधे होते ये दिलों के रिश्ते हैं, आत्मा के रिश्ते हैं, जो कभी बदलते नहीं हैं।
मतदान, लोकतंत्र की आत्मा है
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी बहनों और भाइयों, भांजे-भांजियों से यही अपील करता हूं कि, चुनाव लोकतंत्र का महा उत्सव है, और वोट डालना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए वोट जरूर डालें। सबसे पहले मतदान करें बाद में कोई और काम करें। मेरी सभी से अपील है, हर एक भाई और बहन मतदान जरूर करें। यह अद्भुत चुनाव है। जनता ने मुझे असीम प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद इस चुनाव के प्रचार के दौरान दिया है। ये मेरा नहीं जनता का चुनाव है और जनता ही लड़ रही है और जनता ही आशीर्वाद दे रही है। मैं और जनता एक है, हम एक परिवार, मैं जनता का सेवक हूं, जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। मैं भगवान की पूजा मानकर, जनता की सेवा करता रहूंगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment