वर्षा नही होने से उत्पन्न स्थिति में रीवा संभाग के किसानों को तत्काल राहत प्रदान की जाये

किसान सुब्रतमणि भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं  राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य ने,

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को‌ ईमेल के माध्यम से मांग पत्र भेज कर मांग कि है, कि रीवा संभाग के सभी जिलों में अवर्षा से उत्पन्न स्थिति का एवं संभाग के प्रत्येक गांव का सर्वे करा कर  किसानों को सभी  तरह की सुविधाएं दी जाये ।

जिससे खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद ना हो ।

किसान सुब्रत ने‌ मुख्यमंत्री जी से मांग  कि है, कि  रीवा  सहित संभाग के सभी जिले में अवर्षा के कारण धान की नर्सरी तैयार होने के बाबजूद रोपाई नहीं की जा सकती|

कडी धूप,गांवों में जले ट्रांसफार्मर,बिजली की अघोषित कटौती,नहरें भी सूखी है  अगर जता कता नहर चल भी रही है तो माइनर को बंद किया गया है,ऐसे में क्या हो पाएगी खरीफ की फसल प्रकृति की  मार से किसान लगातार पीड़ित हैं शासन भी जो यथा सम्भव सहायता नहीं करेगा तो आखिर कैसे होगी खेती और किसानों ‌का जीवन निर्वाह|  किसान ने मांग कि है, कि  कृषि, राजस्व,बिजली विभाग के अमलो‌ को माननीय मुख्य मंत्री जी  तत्काल निर्देशित करें की सभी सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक निरीक्षण  कर देखें क्या स्थिति है‌  और समस्या का त्वरित निराकरण किया जाये ।किसानों के सुख रही धान की नर्सरी अवर्षा एवं बिजली के ना रहते जले टांसफार्मर के ना बदलने से  किसान परेशान हैं तत्काल किसानों कि समस्यायों का निदान कराया जाये!

 

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें :
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
 9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment