राष्ट्रीय गुणवत्ता हासिल करने वाला पहला जिला चिकित्सालय बना सतना

स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह ने दी बधाई 
 

भोपाल। सतना जिला चिकित्सालय नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टेन्डर्ड (NQAS) सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला मध्यप्रदेश का पहला चिकित्सालय बन गया हैं। एन क्यू ए एस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्टिफाइड स्टेडर्ड हैं, जिसके तहत भारत सरकार द्वारा राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओ के लिये मानक बनाये गये हैं। इससे अस्पताल को प्रति वर्ष 40 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि केन्द्र शासन से प्रति वर्ष मिलेगी। कायाकल्प अभियान में भी सतना जिला चिकित्सालय प्रदेश में अग्रणी रहा हैं और पिछले 3 सालों से अवार्ड हासिल कर रहा हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने उपलब्धि के लिये विभाग और सतना जिला चिकित्सालय को बधाई दी हैं।
 

सतना ने एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय में अपने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए हासिल किया हैं। चिकित्सालय की ओपीडी में इस वर्ष 3 लाख 64 हजार 286 और आईपीडी में 52 हजार 966 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। इसके अलावा 4 लाख 33 हजार 615 लैब इन्वेस्टीगेशन, 10 हजार 505 प्रसव, 8 हजार 777 मेजर सर्जरी आलोच्य अवधि में हुईं। चिकित्सालय को सर्टिफिकेशन के लिए 70 प्रतिशत अंक की आवश्यकता थी। इसके विरूद्ध चिकित्सालय ने 77 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए एनक्यूएएस सर्टिफिकेट हासिल किया।
 

चिकित्सालय का एक्स्टरनल असेसमेन्ट भारत सरकार की 3 सदस्यीय टीम द्वारा 3 दिनों में किया गया। जिला चिकित्सालय सतना सभी स्टेटरी कम्प्लायन्स करने वाला भी राज्य का पहला जिला बन गया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment