खनिज विभाग द्वारा ग्राम बिलीडोज में अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध कर 33 लाख 61 हजार से अधिक का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया

Khabar Nation

इन्दौर

इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी श्री जुवानसिंह भिडे, प्रभारी खनिज निरीक्षक (सर्वेयर) श्रीमती आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा जिले में म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम बिलीडोज तहसील झाबुआ सर्वे नं. 133, 137 पर मुरूम खनिज का अवैध उत्खनन होना पाये जाने पर  प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा जैन डेवलपर संचालक श्री मनोहरलाल छाजेड निवासी पारा एवं श्री दीपक भण्डारी निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ के विरूद्ध 33 लाख 61 हजार 590 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

परिवहन परिपत्र में अंकित मात्रा से अधिक अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ओवरलोड का 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 15 हजार 209 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। खनिज अमले द्वारा जिले में सतत भ्रमण कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment