संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन धार जिले के ग्राम मोहनखेड़ा में आज शनिवार को

इंदौर एवं धार के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

Khabar Nation

इन्दौर

इंदौर संभाग के धार जिले के ग्राम मोहनखेड़ा में 27 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में इंदौर के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहकर आमजनों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करेंगे।  स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि की जांचें जाएंगी।  शिविर में जाँच के बाद चिन्हित मरीजों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।     

                धार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों उपस्थित रहेंगे। शिविर में जांच, पंजीयन और दवाई वितरण व्यवस्था के काउण्टर तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु पृथक से काउण्टर संचालित किया जाएगा। शिविर आयोजन में स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभागों के अधिकारियों भी मौजूद रहेंगे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment