मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बस गया बेसहारा निशा का घर

भोपाल। नरसिंहपुर में अक्षय तृतीय के दिन आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निशा मेहरा का विवाह नरसिंहपुर तहसील के ग्राम भूतपिपरिया के तुलसीराम के साथ सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में विवाह होने के कारण इस नवयुगल को राज्य शासन की ओर से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैंया कराई गई। विवाह के अवसर पर वधु को शासन की तरफ से 17 हजार रूपये गृहस्थी बनाने के लिए और तीन हजार रूपये स्मार्ट फोन के लिए प्रदान किये गये। यह राशि वधु के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा कराई गई। इसके साथ ही 5 हजार रूपये के आभूषण पायल, बिंदिया, मंगलसूत्र व बर्तन सामग्री भी भेंट की गई हैं।

नरसिंहपुर जिले के गाँव बाघपौंडी की निशा मेहरा के सर पर पिता का साया नहीं हैं। उसकी माँ भी उसके साथ नहीं हैं। निशा अपनी दादी गंगो बाई के साथ रहती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति उसके विवाह में बहुत बड़ी बाधक थी। निशा के जीवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आशा की किरण बनकर आई। इस योजना के माध्यम से आर्थिक मदद मिलने के कारण निशा का घर बस गया हैं। निशा की दादी का कहना हैं कि उनकी नातिन के विवाह में राज्य सरकार ने पिता की जिम्मेदारी निभाई हैं।

विदिशा जिले के ग्राम जीरापुर के मूलचंद मालवीय आर्थिक तंगी के चलते बेटी का विवाह करने में स्वयं को मजबूर पा रहे थे। शमशाबाद के गाँव खाताखेड़ी मंदिर प्रागंण में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अक्षय तृत्तीय को मूलचंद की बेटी का विवाह सम्पन्न हुआ। मूलचंद अपनी बेटी सोनम का विवाह हो जाने से प्रसन्न हैं। आंखों में खुशी के आंसू लिए मूलचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम गरीबों की बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी निभाकर मामा के रिश्ते को निभाया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment