इस बार कांग्रेस के पापों को सबब सिखाने का चुनाव है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना और दतिया में रोड शो किया और दतिया में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में पूजा-अर्चना किया।
- कांग्रेस झूठ बोलकर चलाती रही सरकार, नहीं दूर कर पाई देश से गरीबी
- 70 सालों तक भगवान श्रीराम के मंदिर में अड़ंगे लगाते रहे
- सनातन संस्कृति को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे
- भाजपा की सरकार में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होगी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- रामलला को टेंट में रखने वाली कांग्रेस को सबक सिखाए जनता
- डॉ.नरोत्तम मिश्रा

KHABAR NATION  
मुरैना/दतिया 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में दतिया में रोड के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव कांग्रेस के पापों को सबक सिखाने का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक पाप किए। इनके माथे पर कई कलंक हैं। कांग्रेस पार्टी 70 सालों तक श्रीराम मंदिर निर्माण में अड़ंगे लगाती रही। भाजपा की सरकार में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होगी। हम सनातन संस्कृति को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। जनसभा को वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पार्टी प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय ने भी संबोधित किया।
70 साल तक दूर नहीं कर पाए गरीबी, आपस में लड़ाते रहे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से 70 सालों तक देश में शासन चलाया, लेकिन वे 70 सालों में देश की समस्याओं को खत्म नहीं कर पाए। भगवान श्रीराम खुले आसमान के नीचे विराजमान रहे, लेकिन कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को लेकर हमेशा से देश के हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाने का काम किया है। तीन तलाक के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लागू नहीं करवा पाए। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से वोट बैंक की रही है। कांर्ग्रेस हमेशा से श्रीराम मंदिर निर्माण में अड़ंगे लगाती रही और जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने श्रीराम मंदिर निर्माण करवाया तो वे श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया और अब प्रदेश की जनता ही कांग्रेस को ठुकराएगी। कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लोग भी शामिल नहीं हुए।
दतिया के विकास में नहीं रही कोई कमी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दतिया के विकास में कोई कमी नहीं रही। हर तरफ विकास ही विकास नजर आता है। यहां पर मां पिताम्बरा माई की ऐसी कृपा है कि जो काम उज्जैन में नहीं हुए उससे पहले दतिया में हो गए हैं। यहां पर मेडिकल कॉलेज बन गया, उज्जैन में अब बनेगा। इसी तरह यहां पर युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग, कॉलेज सहित कई अन्य सौगातें भी दी गई हैं। यहां की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बताती हैं कि दतिया का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है।
भारत को शक्तिशाली राज्य बनाना है भाजपा को जिताएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस देश के नागरिकों का 2014 में पहला वोट पड़ा तो देश से आतंकवाद खत्म हो गया, दूसरा वोट पड़ा तो भगवान श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और अब तीसरी बार वोट पड़ेगा तो भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा। अबकी बार तीसरी बार सरकार बनाना है, क्योंकि भारत को शक्तिशाली बनाना है, सनातन धर्म की जय-जयकार पूरी दुनिया में करवाना है, दुनिया में मानवता की पुनर्स्थापना और भारत का मान-सम्मान बढ़ाना है। इसके लिए भाजपा को जीतना जरूरी है। अबकी बार-400 पार लाना है।
मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने मुख्यमंत्री ने मांगा जनता का आशीर्वाद
देश को विकसित राष्ट्र बनाने, भारत माता के गौरव को परम वैभव पर पहुंचाने, भारत को फिर से विश्व गुरु के आसन पर विराजित करने के संकल्पों की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के आह्वान के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना और दतिया में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को रोड शो किया।
डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस में भगदड़- डॉ.नरोत्तम मिश्रा
दतिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब से डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं कांग्रेस में भगदड़ के हालात बन गए हैं। खजुराहो लोकसभा कांग्रेस ने छोड़ी, वहीं इंदौर में प्रत्याशी ने ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। भिंड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी झूठ बोलने के सरदार हैं। दर्जन भर राजनीतिक दल बदल चुके हैं। कांग्रेस ने ही अयोध्या में हम सबके आराध्य भगवान रामलला को वर्षों तक टेंट में रखा है। रामलला को वर्षों तक टेंट में रखने वाली पार्टी को पार्लियामेंट में मत भेजना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता पहले प्रधानमंत्री बनने के लिए, फिर मंत्री बनने के लिए और फिर बड़े विभाग के लिए लड़ाई करेंगे और देश को डुबो देंगे। इसलिए आप सभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और 2047 भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय को अपना आशीर्वाद दें। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री राधाकांत, श्री गुरूदेव शरण, श्री घनश्याम पिरोनिया सहित पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुरैना में फूलों से पट गई सड़कें
मुरैना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो श्रीराम जानकी मंदिर, जीवाजी गंज, अग्रसेन पार्क, वेयरहाउस, गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर होते हुए सदर बाजार, हनुमान चौराहा, पुल चौराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट होकर स्व. जहार सिंह काका प्रतिमा से बिस्मिल संग्रहालय पहुंचकर संपन्न हुआ। रोड शो मार्ग में मंच बनाकर स्थानीय लोगों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री व रथ पर सवार नेताओं का भव्य स्वागत किया। स्थान-स्थान पर स्वागत मंचों के साथ लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों और खिड़कियों से पुष्पवर्षा कर रोड शो का भव्य स्वागत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रथ पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रत्याशी श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जिला अध्य क्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री बलवीर दण्डौतिया सवार थे। रोड शो के पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रथ पर पुष्प वर्षा होती रही और सड़कें फूलों से पट गईं। पूरे रास्ते में अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी जनता जनार्दन को पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया। इस दौरान ’अबकी बार, 400 पार’ और भाजपा जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
दतिया में रोड शो के दौरान भगवा हुई सड़कें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में शुक्रवार को दतिया में पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ रोड शो किया। मुख्यमंत्री का रोड शो माँ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन के उपरांत शुरू हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला चौक पहुंचा। लगभग 2 किलोमीटर के इस रोड शो में मुख्यमंत्री ने खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय नजर आईं। लोगों ने सड़क के दोनों ओर से पुष्पवर्षा कर भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समाज के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment