प्रदेश भर में सड़कों पर पसरी धूल, मिटटी से आमजनों का जीना हुआ मुहाल

खबर नेशन / Khabar Nation     

लोगों का हो रहा स्वास्थ्य खराब, बेरहमी से पुलिस काट रही चालान : अभिनव बरोलिया

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि प्रदेश की शहर की सड़कों की स्थिति बद से बदतर है, वहीं गावों की सड़क तो गड्डों से तीन फीट की गहराई तक समायी हुई है। शहरों में सड़कों पर पसरी धूल, मिट्टी, कंकड़ से जहां आम नागरिकों का जीना दूभर हो रहा है, वहीं लोगों को सड़कों पर दो पहियां, चार पहियां वाहन तो ठीक साईकिल भी चलाना मुश्किल है। लेकिन प्रदेश सरकार की यातायात पुलिस लोगों का चालान काटने से नहीं चूक रही है। उसे न तो धूल, मिट्टी से कोई लेना देना है और न लोगों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना है। यातायात विभाग के नुमाईंदे तो सरकार के निर्देश पर केवल और केवल वसूली करने सरकार का खजाना भरने में लगे हुये हैं, वहीं कुछ नुमाईंदे अपनी जेब भी भर लेते हैं।
श्री बरोलिया ने कहा कि शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल, हवा और मौसम लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की कतार लंबी हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी मरीजों की हुई है, जो सर्दी, खांसी, बुखार, आंखों में इंफेक्शन और सांस संबंधी परेशानी से पीड़ित है। चाहे भोपाल शहर के जेपी अस्पताल की बात हो या हमीदिया अस्पताल की लंबी लाईने मरीजों की लगी हुई हैं।
श्री बरोलिया ने कहा कि जर्जर सड़कों पर बेपरवाह वाहन दौड़ने से शहर में काफी प्रदूषण फैल रहा है और उड़ने वाली धूल का गुबार लोगों को बीमार बना रहा है। सरकार प्रदेश की जनता से विभिन्न तरह के टेक्स वूसल रही है, फिर भी उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आखिर सरकार कब कुंभकर्णी नींद से जागेगी?
श्री बरोलिया ने कहा कि सरकार ने इस और यदि शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो शहर ही नहीं गांवों की जनता काफी परेशानी से जूझने पर मजबूर हो जायेगी, जिसका खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment