मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का 13 फरवरी को विधानसभा घेराव

बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला असुरक्षा और सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के साथ की जा रही वादा खिलाफी को लेकर मध्यप्रदेश
युवा कांग्रेस का 13 फरवरी को विधानसभा घेराव

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. होंगे करेंगे घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व

KHABAR NATION
भोपाल

मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला असुरक्षा एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही वादाखिलाफी के खिलाफ मंगलवार, 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से मप्र युवा कांग्रेस के तत्वावधान में अभा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रात भूरिया के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा युवाओं को ‘‘रोजगार दो या जेल भरो आंदोलन’’ का आयोजन किया जायेगा।
मध्यप्रदेश में जिस प्रकार बेरोजगारी बदती जा रही है, अपराध अनियंत्रित है, हर वर्ग का व्यक्ति असुरक्षित है। महिलाएं, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ा कोई वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। सत्ता में आने के पहले तमाम वादे करने वाली सरकार के सभी वादे झूठे साबित हुए है। इन सभी मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव किया गया है।
युवा कांग्रेस भोपाल के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment