खेलो इंडिया गेम्स के विजेताओं को मिलेंगे मध्यप्रदेश पर्यटन के गिफ्ट हैम्पर

खेल Jan 31, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम से आगाज़ हो गया है। मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सभी विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए जा रहे हैं। गिफ्ट हैम्पर में प्रत्येक विजेता को मध्यप्रदेश पर्यटन का पब्लिसिटी बैग और गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।

गिफ्ट वाउचर में गोल्ड मैडल जीतने वालों को म.प्र. पर्यटन निगम की किसी भी होटल अथवा रिजार्ट में ट्रिपल शेयरिंग बेसिस विथ ऑल मील्स पर 2 रात्रि व 3 दिन के स्टे पैकेज पर 50%, सिल्वर मेडल जीतने वाले को और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को 30% का फ्लैट डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विनर्स अपने अभिभावकों के साथ स्टेल कर सकेंगे अथवा मील गिफ्ट वाउचर प्रदाय किया गया है, विनर्स उक्त गिफ्ट वाउचर का भी उपभोग कर सकेंगे। यह कूपन 31 अगस्त 2023 तक मान्य होगा।

गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मैडल विनर्स को मध्यप्रदेश पर्यटन के पब्लिसिटी बैग में मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन व दर्शनीय स्थलों के लीफलेट्स, पोस्टर्स, मैप, सोविनियर, प्रदेश की ट्राइबल्स (गौंड) पेंटिंग्स तथा म.प्र. पर्यटन के पैकेज टूर की जानकारी की बुकलेट प्रदान की जा रही है। साथ ही खेलो इंडिया के यूथ गेम्स के आयोजन स्थलों क्रमश: भोपाल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन महेश्वर में मध्यप्रदेश पर्यटन के हेल्प डेस्क से भी मध्यप्रदेश के समस्त पर्यटन स्थलों तथा पर्यटक सुविधाओं की जानकारी प्रदान किए जा रहे हैं।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment