अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह ने एशियन गेम्स के टीम इवेंट में बनाया विश्व रिकार्ड
एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता
भोपाल : सोमवार, सितम्बर 25, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के स्टार शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चीन के हांज्जाऊ में चल रहे 19वीं एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। टीम इंडिया के दिव्यांश पवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रूद्राश पाटिल की तिकड़ी ने 1893.7 अंक हासिल कर विश्व रिकार्ड बनाया है। पहले यह रिकार्ड चीन के पास था।
अकादमी के एश्वर्य ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 631.6 अंको का योगदान कर भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। एशियन गेम्स मे हो 10 मीटर रायफल एकल इवेंट मे एश्वर्य प्रताप सिंह ने 228.8 अंको के साथ तीसरा स्थान पर कांस्य पदक हासिल किया।
खेल मंत्री-श्रीमती सिंधिया ने दी बधाई
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने एश्वर्य को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि हमारी अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह ने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिया और विश्व रिकार्ड हासिल करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय टीम ने 1893.7 अंक हासिल कर रिपबलिक ऑफ कोरिया और चीन को हराया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमने अपने खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की है और इसके नतीजे पूरी दुनिया के सामने है। एश्वर्य प्रताप सिंह ने आने वाले नए प्रतिभावान शूटर्स के लिये एक आदर्श खिलाड़ी बन कर उभरें है।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999
अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह ने एशियन गेम्स के टीम इवेंट में बनाया विश्व रिकार्ड