देवास में शंकरगढ पहाडी पर 25, 26 तथा 27 दिसम्‍बर को आयोजित होंगे एडवेन्‍चर एवं स्‍पोर्ट प्रोग्राम

खेल Dec 15, 2020

 

 

शंकरगढ पहाडी पर लाईट, फुड, पानी, टायलेट और पार्किंग की ‍पुख्ता व्‍यवस्‍था करें 

                                               – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला 

कल्किराज डाबी खबर नेशन Khabar Nation

देवास। देवास में इन्‍दौर-भोपाल बायपास पर शंकरगढ पहाडी पर एडवेन्‍चर एवं स्‍पोर्ट प्रोग्राम के आयोजन के संबंध में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में जिला टूरिज्‍म प्रमोशन कॉउन्सिल की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

  कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया गया कि शंकरगढ पहाडी पर 25, 26 तथा 27 दिसम्‍बर को एडवेन्‍चर एवं स्‍पोर्ट प्रोग्राम आयोजित होंगे, जिसमें देवास जिले के अलावा आसपास के शहरों से भी नागरिक एडवेन्‍चर एवं स्‍पोर्ट गतिविधियों में भाग लेंगे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित एजेन्‍सी को निर्देश दिये कि शुक्रवार तक पूरे मेप का ब्‍लयूप्रिंट दे। शंकरगढ पहाडी पर कहा पर क्‍या गतिविधि होगी इसकी पूरी जानकारी दी जाए। शुक्रवार तक एक वेबसाइड तैयार हो जानी चाहिए जिसमें आम नागरिक मेराथन और साईकलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकें।  

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बैठक में निर्देश दिये कि शंकरगढ पहाडी पर लाईट की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की जाये। स्‍पोर्ट गतिविधियों के लिए पहाडी पर स्‍थल को समतल किया जाये। शंकरगढ पहाडी पर आम नागरिकों के लिए टॉयलेट की व्‍यवस्‍था की जाये। पीने के पानी की व्‍यवस्‍था की जाये तथा फुड स्‍टॉल लगाये जाये। इन्‍दौर से प्रसिद्ध फूड वालों को भी बुलाए। उन्‍होंने निर्देश दिये कि लाईट, फूड, पानी, टायलेट और पार्किंग व्‍यवस्‍था पर विशेष ध्‍यान दें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि आयोजन के दौरान पार्किग की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की जाऐ। रोड का काम जल्‍द पूर्ण करें। आम नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मीटिंग करें। स्‍थानीय कलाकारों को प्रमोट करें। सभी अधिकारी प्‍लान बनाकर प्‍लान के अनुसार सारी तैयारी पूर्ण करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment