खबर नेशन दिनांक 27.10.2018 प्रकाशनार्थ 7वाँ महर्षि वाल्मीकी टंाफी का आज तीसरा दिवस

भोपाल। महर्षि वाल्मीकि स्र्पोटस एवं कल्चरल समिति के तत्वावधान में स्थानीय बाबेअली खेल मैदान में खेले जा रहे आज तीसरे दिवस जहाॅंगीराबाद भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवर में 75 रन बनाकर आल आउट हो गई। जहाॅंगीराबाद इलेवन सीनियर की तरफ से सबसे ज्यादा रन विजय परोचे ने 37 रन बनाये और अक्षय पारोचे ने 13 रनों का योगदान दिया। सीहोर की तरफ से सचिन कीर ने 2.5 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिये और भूपेन्द्र गुणवान ने 2 ओवर 8 रन देकर 3 विकेट लिये। जबावी पारी में सीहोर की वाल्मीकी टीम ने बड़ी आसानी से 5.2 ओवर में 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया, जिसमें अक्षय डुवाने ने 21 गेंद 67 रन बनाये। अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच अक्षय दानवे को 65 नाॅट आउट के लिए चुना गया।
आज का दूसरा मैच कमल कजानिया क्लब विरूद्ध जहाॅंगीराबाद इलेवन जूनियर के मध्य हुआ। कमल कजानिया ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जहाॅंगीराबाद इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 131 रन बनाये, जिसमें राहुल ने 41 गेदों में 43 रन बनाये। कमल कजानिया क्लब के आकाश और अजय ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछे करते हुए कमल कजानिया क्लब 13.4 ओवर में 73 रन पर ही सिमट गई, जिसमें बलवीर गौहर ने 13 गेंदों पर 15 रन और केशव चैहान ने 9 गेंद में 10 रन बनाये। जहाॅंगीराबाद इलेवन की ओर से कार्तिक ने 5 विकेट तथा रजत ने 2 विकेट लिये। जहाॅंगीराबाद इलेवन ने यह मैच 58 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैन आॅफ मैच कार्तिक को 17 रन और 5 विकेट के लिए चुना गया।
मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार मुख्य अतिथि मो. मेहबूब खान, संचालक मास्क स्पोर्ट, भोपाल एवं समाज सेवक अजय मेहरोलिया द्वारा प्रदान किया गया। द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर शिवा गौहर, दीपक ठिल्लार, विशाल चैरसिया, क्रिश बड़गुर्जर, बब्लू लावरिया उपस्थित रहे।
कल का मैच- आर्यन क्लब भोपाल विरूद्ध बाथम क्लब, भोपाल के मध्य खेला जावेगा।