ग्रामोदय कप चैंपियनशिप : फाइनल मैच और समापन कार्यक्रम

खबर नेशन / Khabar Nation
राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख स्मृति ग्रामोदय कप के फाइनल मैच और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय अभय भैया कार्तिकेय द्विवेदी संतोष मिश्रा जी मनोज सैनी जी अशोक पांडे जी रामहित यादव जी श्रीमती राजेश्वरी द्विवेदी जी और पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी जी रहे।
फाइनल मैच चौरा कोठी और रजौला के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रजौला ने 14.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 104 रन बनाए जवाब में कोठी चौरा की टीम 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में 7 रनों की दरकार थी जिसमें मात्र 4 रन ही चौरा कोठी की टीम बना पाई जिसके परिणाम स्वरूप रजौला को 2 रनों की रोमांचक जीत प्राप्त कर ग्रामोदय कप की पहली चैंपियन बनी।
अंपायर की भूमिका में राजेश पटेल और राधेश्याम वाघमारे रहे ,स्कोरर की भूमिका में शशि भूषण सिंह और कमेंटेटर की भूमिका में सर्वेस निगम जी रहे।
फाइनल मैच के दौरान तमाम दूर-दूर से आए पुरातन छात्र प्रद्युम्न तिवारी (रणजी प्लेयर), रामकेश, कृष्ण कुमार यादव, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिवेदी, अरतांजनी पांडे धर्मेंद्र सविता आदर्श त्रिपाठी डॉक्टर गणेश गुप्ता शोभित करवरिया आदि प्रमुख रूप से रहे।
विशिष्ट अतिथियों में सुनील नवोदित रामभद्र त्रिपाठी पत्रकार पंकज मिश्रा सचिन उपाध्याय अमित सोलंकी जी मनोज द्विवेदी प्रेम नारायण पांडे जी सुरेश गौतम जी रामवीर सक्सेना जी अंशुमान पाठक जी सुनील द्विवेदी जी उपस्थित रहे।
बहुत से पुरातन छात्र सपरिवार ग्रामोदय कप का फाइनल और समापन कार्यक्रम देखने के लिए उपस्थित रहे।
फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुनमुन पांडे को चुना गया बेस्ट बैट्समैन चेतन को चुना गया जिन्होंने सर्वाधिक 112 रन बनाए, बेस्ट फील्डर प्रियांशु को चुना गया और मैन ऑफ द सीरीज से दीपनारायण को नवाजा गया।
ग्रामोदय का आयोजन समिति की ओर से अशोक कुमार सोनी पंकज शर्मा विजय यादव राजेश पटेल विकास अग्रवाल कामत श्रीवास्तव अंबुज बागरी पुष्पेंद्र सिंह विनोद अवस्थी रुद्र मिश्रा विपिन द्विवेदी शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999