कांग्रेस ने खिलाड़ियों के समर्थन में भाजपा सांसद बृज भूषण शरणसिंह का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने पुतला दहन कर विरोध जताया

खेल May 29, 2023


 

खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल, । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में पूर्व मंत्री, विधायक आदरणीय पी.सी शर्मा सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी जे.पी धनोपिया की उपस्थिति में मतीन ख़ान खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अध्यक्ष भोपाल खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ अंकित नाथ
के नेतृत्व मे देश के गौरव ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी और पूरे देश की बेटियों की आवाज़ को बुलंद करते हुए कल दिल्ली में जिस तरह से खिलाड़ियों को गिरफ़्तार किया उसकी कड़ी निंदा की और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (बीजेपी सांसद) का पुतला जलाया। मतीन खान ने इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट श्री निकेश चौहान जी, श्रीमती शाबिस्ता आसिफ़ ज़की, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, हृदेश किरार, ब्लाक अध्यक्ष गण दीपू तोमर, दिनेश मारण जी, विजेंद्र शुक्ला, नदीम अहमद, दीपक सक्सेना, राहुल भारती, आशु ख़ान, कमल शोलकी, शाहवर ख़ान, देवकरण इंदौरा, गोपाल खरे, बंटी जैन, नसींम खान, दिलीप मस्के, शौऐब खान, शावर खान, निर्मल मारन, अनीस खान गुड्डू एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment