भाजयुमो द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियंस लीग मैं सम्मिलित हुए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे

खबर नेशन / Khabar Nation
इस तरह के आयोजन सतत हो जिससे युवाओं की आउटडोर गेम्स के प्रति रुचि बड़े और उनमें टीम भावना जन्म ले - गौरव रणदिवे
इंदौर: समाज के सभी वर्गों को खेलों के माध्यम से आपस में जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री गुरवीन सिंह छाबड़ा ने बताया कि निपानिया स्थित समर पार्क कॉलोनी के सामने महाराणा स्पोर्ट्स टर्फ विकेट पर आयोजित क्रिकेट चैंपियंस लीग में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शिरकत की श्री रणदिवे ने खिलाड़ियों के साथ जमकर क्रिकेट भी खेला और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नगर में होते रहना चाहिए जिसके माध्यम से युवाओं में आउटडोर गेम के प्रति रुचि जागृत हो साथ ही खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम भावना भी जन्म लेती है भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के आह्वान पर यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था टूर्नामेंट दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ जो रात्रि 12:00 बजे तक चला जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया
खिलाड़ियों के लिए दिन में नाश्ता और रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
टूर्नामेंट में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, भाजपा नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिमांशु अत्रीवाल,संतोष रघुवंशी,नयन दुबे,हर्षवर्धन बर्बे,अजय अग्निहोत्री,नाना चौधरी,हितेश कटारिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999