प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई फैसले लिए - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

राजनीति Jun 28, 2023

केन्द्रीय मंत्री ने जारी की लोकनीति शोध केंद्र की नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थानरिपोर्ट
इंदौर में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने प्रबुद्ध महिलाओं से की चर्चा

खबर नेशन/ Khabar Nation

इंदौर। सेना में 14 साल तक शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) में सेवा दे चुके पुरुष सैनिकों को ही स्थाई कमीशन का विकल्प मिल रहा था, लेकिन महिलाओं को यह हक नहीं था। पहली बार भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसी प्रकार भारत में पहली बार सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भर्ती का अधिकार मिला है। यह सब देश की महिला शक्ति के विश्वास से संभव हुआ है। देश की महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास किया और प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे कई फैसले लिए है। यह बात भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने इंदौर के होटल श्रीमाया में आयोजित शहर की प्रबुद्ध महिलाओं के साथ परिचर्चा में कही। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने लोकनीति शोध केंद्र द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गयी रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी किया। लोकनीति शोध केंद्र से डॉ सुमित भसीन ने रिपोर्ट की पीपीटी प्रस्तुत की।

प्रधानमंत्री मोदी जी की अमेरिका यात्रा में भारत की अनोखी ताकत छुपी है
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब किसी भी राष्ट्र के दौरे पर जाते है तो पूरा विपक्ष प्रश्न उठाता है। लेकिन प्रधानमंत्री जी की विदेश यात्राओं से हमारी विदेश नीति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चर के मामले में कई देशों पर निर्भर है, मोदी जी की अमेरिका यात्रा में दोनों देशों के बीच जो करार हुए है उनमे सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग यूनिट लगाने का करार महत्वपूर्ण है। इस करार से अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन भारत में अपना प्लांट लगाएगी इसके तहत कंपनी की ओर से 2.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी। वही दूसरा करार ळम् एयरोस्पेस का हुआ है। इस करार के बाद फाइटर जेट्स के इंजन भी भारत में ही बनने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जेट इंजन की टेक्नोलॉजी अभी तक किसी को ट्रांसफर नहीं की। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण अमेरिका ने भारत के साथ जीई एयरोस्पेस का करार किया है। केद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस की संयुक्त बैठक में आमंत्रित करना भारत की बढ़ती साख का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी की अमेरिका यात्रा में भारत की अनोखी ताक़त छुपी है।  

हमने उपलब्धियों के दौर में भी विनम्रता नहीं छोड़ी
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा कि हमने उपलब्धियों के दौर में भी विनम्रता नहीं छोड़ी। कोरोना के समय जब एक एक करके कई देश अपने यहाँ लॉक डाउन लगा रहे थे और भारत को लेकर जिस तरह की चर्चा हो रही थी कि भारत इस आपदा से कैसे सामना करेगा तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। मोदी जी ने कोरोना के कठिन काल में वैक्सीन निर्माण का फैसला लिया। मोदी जी ने दृढ़ता के साथ कहा कि मेरे देश में काबिलियत है, भारत में वैक्सीन बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के समय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से सरकार और समाज के बीच समन्वय देखने को मिला। देश में 220 करोड़ मुफ्त वैक्सीन देने के साथ ही 160 देशों को मैत्री वैक्सीन भेजी।

जहाँ 50 साल गाँधी परिवार ने राज किया वहां 80 प्रतिशत लोगों के पास बिजली नहीं थी
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस अमेठी से मैं सांसद हूँ उसका ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। जब तक मैं वहां नहीं गयी तो सबको लगता था की अमेठी सिंगापुर से कम नहीं होगा। जब मैं अमेठी गयी तो पता चला कि जहाँ 50 साल गाँधी परिवार ने राज किया वहां 80 प्रतिशत लोगों के पास बिजली नहीं थी, बीते चार में सांसद के नाते हम वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 90 हजार घर बना पायें है। उन्होंने पटना में हुए विपक्षी दलों के जमावड़े पर कहा कि इनके निशाने पर मोदी जी नहीं आप और भारत की तिजोरी है, इसलिए इनसे सतर्क और सावधान रहें।

प्रबुद्ध महिलाओं के प्रश्नों के केन्द्रीय मंत्री ने दिए जवाब
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने समाज के अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने केन्द्रीय मंत्री से प्रश्न पूछे जिसके जवाब देते हुए श्रीमती ईरानी ने केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, जिलाध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावडा, श्री प्रमोद टंडन सहित शहर की प्रबुद्ध एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं उपस्थित थी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment