पार्टी नेताओं ने सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हुए शामिल
खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 104 वें संस्करण का रविवार को प्रसारण हुआ। प्रदेश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने रविवार को रविन्द्र भवन सभागार में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकतों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी एवं मध्य विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री धु्रवनारायण सिंह, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मध्य विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 172, ई-4/146-अरेरा कॉलोनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस तरह पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।
देश के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिकाः विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम को हम सब लोगों ने प्रदेशभर में मिलकर सुना है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने मिशन डेवलपमेंट, महिला आधारित विकास और उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों को लेकर विशेष तौर पर उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 ने दुनिया में इतिहास बनाने का काम किया है, उसमें महिला वैज्ञानिकों की भी बड़ी भूमिका थी। प्रधानमंत्री जी स्वयं इसरो के वैज्ञानिकों के बीच जाकर महिला वैज्ञानिकों से मुलाकात की थी, इसलिए आज उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय गेम के अंतर्गत भारत को इस बार 11 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 26 पदक देश के बच्चों ने जीते हैं, इसका विशेष उल्लेख किया। प्रधानमंत्री जी ने इन बच्चों से आज संवाद भी किया है। रक्षाबंधन की सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री जी ने अपने लोगों के द्वारा निर्मित राखी का प्रयोग करने का आग्रह किया है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999