भाजपा का सक्रिय सदस्य ही बेटी के इलाज के लिए पांच साल से भटक रहा

राजनीति Jul 09, 2023

थैलीसिमिया पीड़ित आराध्या का जीवन बचाने का मामला

शिवराजसिंह चौहान तत्काल मदद दें: अजयसिंह

भोपाल,  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने मेजर थैलीसिमिया बीमारी से पीड़ित सीधी जिले के कमर्जी गाँव की आराध्या तिवारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से किया है। उन्होंने कहा कि नौ साल की आराध्या को यह बीमारी जन्म से है। उसे जीवित रहने के लिए हर सप्ताह खून चढ़ाया जाता है। लेकिन अब उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जर्मनी से एक डोनर मिला है जिस पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर में 45 लाख रूपये ट्रांसप्लांट का खर्च आएगा।
अजयसिंह ने बताया कि आराध्य के पिता पंकज तिवारी पिछले पांच साल से लगातार सरकारी मदद के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक मदद नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने पैसे की व्यवस्था के लिए 25 जून से मदद एक पहलअभियान शुरू किया है। वे पैदल यात्रा करते हुए सीधी से भोपाल पहुंचेंगे और लोगों से पैसे एकत्र करेंगे।
अजयसिंह ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा मुद्दा यह है कि पंकज तिवारी भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं, प्रदेश का कोई भी भाजपा नेता नहीं बचा जिनके पास उन्होंने गुहार न लगाई हो, ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि लाड़ली बहना योजनाको जोर शोर से चलाने वाली सरकार क्या अपनी ही पार्टी के सदस्य की मदद करने के लिए मजबूर है। जब पार्टी का आदमी ही मदद के लिए दर-दर भटक रहा है तो आम आदमी के क्या हाल होंगे।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मंच पर घूम-घूम कर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हमेशा दिलासा की भाषा बोलते हैं। बहनों के पांव पखारने की पूरी नौटंकी करते हैं, लेकिन अगले ही क्षण सब भूल जाते हैं। जमीनी हकीकत के बारे में न वे पता लगाते हैं और न जानना ही चाहते हैं। तभी तो उनकी पार्टी का आदमी अपनी लाडली बेटी के जीवन की रक्षा के लिए इधर-उधर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शिवराजसिंह में जरा भी संवेदनशीलता और नैतिकता बची है तो मेरा आग्रह है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर अपनी लाड़ली बेटी के लिए तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करें।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment