राष्ट्रीय नेतृत्व के बल पर पूर्वोत्तर में मिली शानदार सफलताः विष्णुदत्त शर्मा

राजनीति Mar 03, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व,कार्यकर्ताओं को दी ऐतिहासिक जीत पर बधाई
ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त ने गुरुवार को त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर ग्वालियर के फूल बाग चौराहा स्थित डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विजय उत्सव मनाया।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैण्ड और मेघालय में हुए चुनावों के जो परिणाम आए हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है। आज नागालेंड में राष्ट्रवादियों और भारतीय जनता पार्टी ने परचम फहराया है। नागालेंड में 51 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी को मिला है जो कि राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संकल्प लेते हुए कहा है कि अमृतकाल में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बिना आराम किए भारत माता को परम वैभव के संकल्प को पूरा करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन विस्तार से ही हम देश में परचम फहराने का काम कर रहे है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बहुमत मिला है और नागालैण्ड में सफलता का इतिहास रचा है। मेघालय में भी हम आगे बढे हैं। इस विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि आज हम सभी इस विराट जीत से संकल्प लें कि नागालेंड की तरह ही 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में इतिहास बनायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आश्वस्त करें कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर लाकर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में इतिहास बनायेंगे।
इस अवसर पर ग्वालियर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नीतेश शर्मा, जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment