अमित शाह जी ने खजुराहो व रीवा में आयोजित संभागीय बैठकों में दिया मार्गदर्शन

राजनीति Oct 30, 2023


केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर संभागीय बैठकों में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की
Khabar Nation 
खजुराहो/रीवा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी मध्यप्रदेश प्रवास के दूसरे दिन रविवार को प्रातः भोपाल के वीआईपी रोड के पास स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे। श्री अमित शाह जी ने खजुराहो में आयोजित सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर श्री शाह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प दिलाया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक मंचासीन थे। बैठक में सागर संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
*श्री अमित शाह जी के समक्ष रीवा में बसपा के पूर्व प्रत्याशी सहित कई नेता भाजपा में शामिल*
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी खजुराहो की बैठक में शामिल होने के बाद रीवा पहुंचे। रीवा में श्री अमित शाह जी ने रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित किया। संभागीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित संभाग के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के समक्ष सतना जिले से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री अनिल अग्रहरी शिवा, कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद श्री कन्हैया पोहानी, व्यवसायी श्री चेतन खिलवानी, व्यवसायी और पंजाबी समाज के नेता श्री आशीष पुरी, व्यवसायी श्री आनंद अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के श्री राजेश केडिया, सिंधी समाज के श्री अजय खिलवानी, श्री श्रेयस अग्रहरी, श्री प्रेयस अग्रहरी और श्री अभिषेक वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा और सतना सांसद श्री गणेश सिंह ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment