देश में गरीबों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है:: आनंद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आनंद शर्मा की पत्रकार वार्ता
जनादेश की चोरी करने वालों को समर्थन नहीं मिलेगी सज़ा: आनंद शर्मा
भाजपा के नेता मोटर साईकिल दे रहे हैं, साड़ी बांट रहे हैं और इनके तोे 100 करोड़ रूपये वाले वीडिओ तक आ रहे है: आनंद शर्मा
2020 में हमारी सरकार गिराकर शिवराज सिंह चौहान ने चोरी से सरकार बनाई थी: आनंद शर्मा
मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करने वाले है: आनंद शर्मा
जनता से सामान्य बात करने पर पता चलता है कि भाजपा अंदर से घबराई हुई है: आनंद शर्मा
हिमाचल में 3 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, मप्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलेगा: आनंद शर्मा

Khabar Nation 

भोपाल 


भारत का बड़ा राज्य मध्य प्रदेश इसकी एक ऐतिहासिक भूमिका रही है, देश के स्वतंत्रा संग्राम में भी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने बड़े ही प्रतिभाशाली नेता इस भारत देश को दिए हैं। लेकिन मुझे हर किसी से सामान्य बात करने पर सुनकर बड़ा दुख हुआ कि यहां पर भाजपा की सरकार में बहुत ही भ्रष्टाचार है व्यापम, नर्सिंग, पटवारी घोटाला आज हमारे सामने है, इन्होंने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा, उज्जैन महाकाललोक में भी घोटाला किया। देश के कृषि मंत्री श्री तोमर जी के लड़के का 100 करोड़ रूपये वाला वीडियो आया है पर प्रधानमंत्री जी चुप है। आज देश का कोई भी संस्थान नहीं बची है जिसका दुरूपयोग ना किया जा रहा हो और इनका उपयोग केवल विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आंनद शर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त बातें कहीं।
श्री आंनद नें कहा कि 2020 में हमारी सरकार गिराकर शिवराज सिंह चौहान ने चोरी से सरकार बनाई थी चौथी बार। प्रधानमंत्री जी 13 वीं बार मध्य प्रदेश में आ रहे हैं, लेकिन उनके आने का कोई भी असर यहां नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों और कार्यकर्ताओं से बात करने पर पता लगता है कि भाजपा अंदर से घबराई हुई है। क्योंकि वह जानती हैं कि इस बार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए उन्होंने केंद्र से तीन मंत्री यहां भेज दिए हैं चुनाव लड़ने के लिए।

श्री शर्मा ने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम कर्नाटक और हिमाचल की तरह मप्र के शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, हम किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करेंगे, जैसे हमनंे 2018 में किया था। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन कुपोषण में नंबर वन है। हंगर इंडेक्स में इंडिया का नंबर आज 111 है। आज गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार चल रहे हैं। देश में कुपोषण बढ़ गया है और मोदी जी वोट मांग रहे।
श्री शर्मा ने कांग्रेस की संस्कृति पर बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल और हमारे जो भी महानायक रहे हैं, हम उनकी सोच, उनकी विचारधारा के हिसाब से चलते हैं। लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री जी हमारे खून पर सवाल उठाते हैं, जबकि इस तरह की राजनीति करने में हम विश्वास नहीं रखते ना ही हमारे संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि देश को 2014 के बाद से अनुभव हो रहा है कि वादे किए तो जाते हैं और वादे निभाए नहीं जाते हैं। प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में नए-नए वादे कर रहे हैं, जबकि अपने केंद्र की सरकार में किए हुए वादे की कोई बात नहीं कर रहे।
श्री शर्मा ने कहा कि मप्र में एक शिक्षक द्वारा संचालित स्कूल में मध्य प्रदेश नंबर वन है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का नंबर 17 है पूरे देश में, आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है मप्र। मध्य प्रदेश में 23.6 प्रतिशत युवा बेरोजगार है, भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन इन्होंने जो इन्वेस्टर समिट किया था और उसके नाम पर करोड़ों रू. बर्बाद किये, उसका हिसाब क्यों नहीं दे रहे है।
श्री शर्मा ने कहा कि हम किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, हम महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये नारी सम्मान निधि के जरिए देंगे, घरेलू गैस सिलेंडर को 500 रू. में देने का काम करने वाले हैं। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी और पढ़ो-पढ़ाओ योजना के जरिए बच्चों को स्कूली शिक्षा मुफ्त की जाएगी, हम 100 यूनिट फ्री बिजली देने वाले हैं और 100 यूनिट का बिजली बिल हाफ होगा।
श्री शर्मा जी ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है और इससे हिमाचल में 3 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है। हम मध्यप्रदेश में भी इस योजना को लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा आई है, लेकिन केंद्र सरकार हिमाचल के लोगों की मदद नहीं करना चाहती है। जहां पर लोगों ने वोट नहीं दिया वहां पर यह लोगों से बदला लेने का काम कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जो कहते थे कि चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा नहीं है, वे आज चुनाव हारने के भय से अपने चुनाव में मोटरसाइकिल बांटने की बातें कर रहे हैं, साड़ी बांट रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा कि यहां पर आई टी और ईडी को क्यों नहीं भेजते है। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता अब इनसे हिसाब करेंगी। जब यहां के चुनाव परिणाम आएंगे तो यहां की महिलाओं को, युवाओं को और आदिवासियों को कांग्रेस राहत देगी। प्रदेश की जनता पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनाने वाली है।
उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह झूठे आरोप नहीं लगते हैं, आप देख सकते हैं कि आज कांग्रेस पर लगे सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं। कांग्रेस को 2014 से लेकर 2024 का हिसाब नहीं देना है, इसका हिसाब बीजेपी को देना है, उनकी सरकार थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment