कृषि मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा में शहीदों को किया नमन

भोपाल : , अगस्त , 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास तथा छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री पटेल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिये छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान में शामिल हुए।

मंत्री श्री पटेल ने पांढुर्ना में शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिये स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने मिट्टी लेकर पंच-प्रण की शपथ ली और पौध-रोपण भी किया।

मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा शहर में शहीद स्मारक पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने शिलाफल्लकम् (स्मारक पट्टिका) का अनावरण कर अमृत-कलश की मिट्टी लेकर शपथ ली।

जामसांवली में हनुमान मंदिर में किये दर्शन

मंत्री श्री पटेल ने सौंसर विकासखण्ड के ग्राम जामसांवली स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने आगामी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित छिंदवाड़ा भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment