सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विशिष्ट नागरिकों द्वारा महात्मा गाँधी शहादत दिवस पर देश भर में मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान

 

खबर नेशन /Khabar Nation

दिल्ली,: विशिष्ट नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के समूह ने जिसमें राजमोहन गाँधी, महादेव विद्रोही, मेधा पाटेकर, जी जी पारीख, एच एस दुरैस्वामी, हर्ष मंदर, सुंदर बुर्रा, सेड्रिक प्रकाश, प्रशांत भूषण, मार्टिन मकवन, डॉ सुनीलम, एस वाई कुरैशी,वजाहत हबीबुल्ला, देवनूर महादेव, अपूर्व बरुआ, पेट्रीसिया मुखिम, आनंद कुमार, सैयदा हमीद, डॉ धर्मवीर गाँधी और गणेश देवी ने महात्मा गाँधी शहादत दिवस पर पूरे भारत में मानव श्रृंखला निर्माण सहित कई अखिल भारतीय कार्यक्रमों की घोषणा की है।

30 जनवरी के कार्यक्रम

सामूहिक कार्य - संपूर्ण भारत में किसी भी समुचित स्थान पर समूह में गाँधी जी से जुड़ी किसी स्मृति के साथ एकत्रित होकर जितनी लंबी हो सके उतनी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण (हम भारत माला), मानव श्रृंखला निर्माण अपराह्न से शुरु होगा तथा 5.17 मिनट (इसी समय गाँधी जी की हत्या हुई थी) पर राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगा।

व्यक्तिगत कार्य - पूरे दिन का उपवास

पारिवारिक कार्य - घर के बाहर एक मोमबत्ती/दिया जलाना

इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से भारत जोड़ो कहा जायेगा तथा ये भातृत्व के मूल्य के संरक्षण (भारत के संविधान की प्रस्तावना से लिया गया) के लिए किया जायेगा। सामूहिक कार्यक्रमों में 1) सबको आमंत्रित किया जायेगा 2) महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी करने के लिए विशेष प्रयास होंगे 3) राष्ट्रध्वज के अलावा किसी और झंडे का इस्तेमाल नही होगी ) किसी प्रकार का कोई भाषण या नारेबाजी नही होगी 5) किसी प्रकार के नकारात्मक या आक्रामक बैनर/तख्ती (प्लेकार्ड) को नही शामिल किया जायेगा

30 जनवरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम जनवरी माह में हम भारत के लोग द्वारा आयोजित अंतिम राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जनवरी में इसके अतिरिक्त सावित्री बाई फुले दिवस (3 जनवरी - समता), भारत बंद (8 जनवरी, समता), प्रवासी दिवस (9 जनवरी), राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी - एकता एवं अखंडता), संक्रांति (15 जनवरी - सामुदायिक कार्यक्रम), रोहित वेमुला शहादत दिवस (17 जनवरी - न्याय), नेता जी जयंती (23 जनवरी - स्वतंत्रता) एवं गणतंत्र दिवस (25-26 जनवरी) में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अखिल भारतीय आह्वान को हम भारत के लोग - नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने समर्थन दिया है। कार्यकारी समिति के सदस्य हैं - अजित भुयन (असम), अंजली भारद्वाज (दिल्ली, SNS), ऐनी राजा (दिल्ली), बालाजी (आईसा), डॉ वासु (कर्नाटक), फहाद (TISS, मुंबई), फिरोज़ (मुंबई), जिग्नेश मेवानी (गुजरात), कामायनी (बिहार), कन्हैया कुमार (बिहार), कविता कृष्णन (दिल्ली, इप्वा), लारा (मुंबई), माधुरी कृष्णास्वामी (मध्य प्रदेश), नदीम (दिल्ली, यूनाइटेड अगेंस्ट हेट), निखिल डे (राजस्थान, MKSS), राहुल छेत्री (असम), सैफुल (दिल्ली, जामिया), एस के सेंथिल, सुभाष वारे (पुणे), तीस्ता सीतलवाड़ (मुंबई), उमर खालिद (दिल्ली) एवं योगेंद्र यादव (हरियाणा)

Share:


Related Articles


Leave a Comment