भारतीय हैं पहचान बता देंगे

भारतीय हैं पहचान बता देंगे
सुरेन्द्र बंसल
आसमान से बरसे ख़ुदा की रहमत,मांगी दुआ
इंदौर। आसमान से ख़ुदा की रहमत की बारिश हो कुछ ऐसी ही नेक दुआएं रानीपुरा कच्ची मस्जिद में मुफ़्ती-ए-मालवा हज़रत मौलाना वलीउल्लाह नदवी साहब ने मांगी तो नमाज़ियों ने एक साथ आमीन कहा। शहर की मस्जिदों में मुस्लिम समाज ने बेहतर बारिश की दुआ मांगी।
मुफ़्ती-ए-मालवा हज़रत मौलाना वलीउल्लाह नदवी साहब ने कहा पानी की अज़ीम नेमत है, उसकी क़द्र करना चाहिए। जब बारिश न हो तो बन्दे को गुनाहों से तौबा कर नेकियों में इज़ाफ़ा कर लेना चाहिए। ऐसे काम नहीं करना चाहिए जिससे रब नाराज़ हो। जुमे की नमाज़ के बाद रानीपुरा कच्ची मस्जिद में बेहतर बारिश के लिए ख़ास दुआ मांगी गई।
Related Articles
Leave a Comment
Warning! please config Disqus sub domain first!