देवास : छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ ने आवास योजना और छात्रवृत्ति की राशि देने की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया


           
सत्र 2020 में छात्र-छात्राओं को आवास योजना की राशि

कल्किराज डाबी
खबर नेशन/ Khabar Nation

 छात्रवृत्ति की राशि के लिए छात्रों को शासन के ऑफिस के दरवाजों को बार-बार खटकाने बावजूद भी उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिलता । प्रशासन द्वारा बताया जाता है कि सरकार के पास बजट नहीं है लेकिन हकीकत में देखे तो सरकारों को अपनी वोट बैंक जमाने के लिए बड़ी-बड़ी सभा व बड़ी-बड़ी रेलिया निकालने के लिए बजट है। नेताओं की तनख्वाह बढ़ाने के लिए बजट है लेकिन जो छात्र देश का भविष्य है उसके लिए बजट नहीं है । छात्र  दूर-दराज के गांव से देवास पढ़ाई करने आते हैं  तथा  कमरा किराए पर लेकर अपनी पढ़ाई करते हैं। कोरोना  लॉक डाउन  के कारण  छात्रों के अभिभावकों के पास आय के साधन खत्म हो चुके हैं ।जिस कारण छात्रों को काफी आर्थिक  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  । ऐसी स्थिति में यदि छात्रों को आवास योजना  व छात्रवृत्ति की राशि  मुहैया नहीं कराई गई तो गरीब व मध्यम वर्गीय छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।  वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे । छात्र संगठन  ऑल इंडिया डीएसओ  ने  ज्ञापन में मांग  की कि समस्त छात्रों की आवास योजना और छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के राशि उनके बैंक  खातों में  तुरंत डाली जाए और आवास योजना की राशि एकमुश्त दी जाए। ऐसा ना होने की स्थिति में छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में आंदोलन करने के लिए विवश होंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने के लिए  विजय मालवीय विनोद प्रजापति  रोहित राठौर संदीप मालवीय सुनील सिंह अफराज पटेल जब्बार पटेल ईश्वर सिसोदिया सुनील वर्मा सुनील मालवीय मेहरबान सोलंकी  नरेंद्र कुलदीप जर्मन  के अलावा कई छात्र शामिल हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment