थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दवा और इंजेक्शन का वितरण किया

इन्दौर । विश्व थैलेसीमिया दिवस के अंतर्गत मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया पीडित बच्चों को दवाई और इंजेक्शन का वितरण किया गया। समाजसेवी राजेश गर्ग परिवार और एस.के.मुदगल के सहयोग से करीब 35 बच्चों को निःशुल्क दवाई और इंजेक्शन का वितरण किया गया। नंदानगर स्थित थेलेसीमिया हॉस्पिटल पर लगातार दो दिन तक लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए एक-एक बच्चे को बुलाया गया और उन्हें दवाई और इंजेक्शन का वितरण किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और सचिव वंदना शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी हर वर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करती है और इसी में पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों को मदद के उद्देश्य से समाजसेवियों के सहयोग से थेलेसीमिया में उपयोगी दवा और इंजेक्शन का वितरण करती है। चूँकि देश और दुनिया में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति है।जिसके चलते थेलेसीमिया पीड़ित बच्चे परेशान हैं। इसी परेशानी को देखते हुए मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी ने विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य पर नंदानगर स्थित रिंकू शर्मा थैलेसीमिया हॉस्पिटल पर थैलेसीमिया पीडित बच्चों को निःशुल्क दवाई और डिस्प्राल इंजेक्शन वितरित किए गए। यह वितरण समाजसेवी राजेश गर्ग परिवार एवं एस.के. मुदगल के सौजन्य से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के उपचार में कोई कमी ना इस हेतु दवा और इंजेक्शन वितरण किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि आवेदन करने वाले कुछ मरीजों को दवा एवं इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाए,उन्हें अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है और जैसे ही व्यवस्था होगी उन्हें बुलाकर इंजेक्शन और दवा वितरित की जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment