चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग स्वास्थ्य चिंतन शिविर में कर रहे हैं प्रदेश का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया ने उत्तराखंड के देहरादून में किया दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का शुभारंभ

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल/देहरादून।  जुलाई 2023. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड देहरादून में सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा आयोजित 15वें स्वास्थ्य चिंतन शिविर में  मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए| दो दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में भाग लेने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ पहुंचे हैं।

शिविर में इन विषयों पर होगी चर्चा

शिविर में 108 प्रतिनिधि अलग-अलग आठ सत्रों में स्वास्थ्य एजेंडे पर मंथन करेंगे। इस दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भव कैंपेन, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी, मेडिकल नर्सिंग शिक्षा, अंग प्रत्यारोपण, डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम व गैर संचारी रोग प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment