जबलपुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जटिल रोगों का अत्याधुनिक इलाज


नागरिकों को इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी से मिली निजात
 खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल :
जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुलने से जबलपुर सहित सिवनी, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, छिन्दवाड़ा, शहडोल, आदि जिलों के लोगों को उच्च गुणवत्ता की आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा मिलने लगी है। अब उन्हें जटिल रोगों के इलाज के लिये दिल्ली में एम्स और पड़ोसी राज्यों में नहीं जाना पड़ता। प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि 220 बिस्तर की क्षमता वाले इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आज 146 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 45 मरीज अकेले न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती किये गये।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा 21 सितम्बर को आरंभ किये गये इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी को छोड़कर सभी विधाओं में मरीजों की नियमित रूप से रूटीन चेकअप किया जा रहा है और सर्जरी भी की जा रही है। यहाँ कुछ ही दिनों में नेफ्रोलॉजी विभाग भी काम करना शुरू कर देगा। अब तक यहाँ लगभग 11 हजार लोगों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि यह अस्पताल चिकित्सा विभाग की न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा के लिये अस्पताल में पूरे देश से विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराये गये हैं। अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस अस्पताल में 7 विश्व-स्तरीय मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और केथ लैब तथा बाईप्लेन डीएसए आदि हैं। यहाँ मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के सभी ऑपरेशन, लकवा, बायपास सर्जरी, डायलिसिस, लेजर पद्धति से पथरी एवं प्रोस्टेट ग्रंथि के इलाज तथा बिना चीरे मस्तिष्क के एन्युरिजम आदि का इलाज संभव हो गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment