विक्रांत मेसी भोपाल में रियल स्टूडेंट्स के बीच कल करेंगे अपनी फिल्म '12वीं' फेल का प्रमोशन

खबर नेशन/ Khabar Nation

विक्रांत मेसी स्टारर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं' फेल हर किसी का ध्यान खींच रही है। हाल ही में सामने आए फिल्म के दिलचस्प और आकर्षक ट्रेलर से भी लोग इम्प्रेस हुए और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म के दोनों गानों ने भी अपना जादू खूब चलाया है। और अब '12वीं' फेल के प्रमोशन्स भी शुरू हो चुके है।

फिल्म का प्रचार करने विक्रांत मेसी भोपाल जा रहे हैं, जहां फिल्म का पहला प्रीमियर शो होस्ट किया जाएगा। ये प्रीमियर 21 ऑक्टूबर को शाम 7 बजे डीबी मॉल स्थित सिनेपोलिस मल्टीब्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।  इस इवेंट में स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेंगे।  खबरों के मुताबिक चुने गए 200 स्टूडेंट्स को प्रीमियर में फिल्म देखने और विधु विनोद चोपड़ा से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

वैसे ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment