सिंधिया रियासत की जेल में सुरंग

ड्रीम प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का खेल

खबर नेशन/ Khabar Nation

हम अंग्रेज़ो के जमाने के जेलर हैं। हमारी जेल में सुरंग....यह डायलॉग सुप्रसिद्ध हिंदी फिल्म शोले का है। जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के राज में सिंधिया की रियासत में खेल डाला गया। ग्वालियर में जेल विभाग की जमीन से 984 घन मीटर मुरम चोरी छिपे खोद डाली गई।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पैंसठ लाख की खनिज रॉयल्टी अभी भी बकाया है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रमुख ने कलेक्ट्रेट खनिज शाखा को जांच के आदेश दिए हैं।

ग्वालियर मध्य प्रदेश में 16 अक्टूबर 20-22 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इंटरनेशनल एयर टर्मिनल का शिलान्यास किया गया था।  जिसका ठेका कंपनी एनएससी प्राइवेट लिमिटेड एवं निगरानी कंपनी पीएमसी एजेंसी को दिया गया। दोनों कंपनियों की मिलीभगत से जेल विभाग को आवंटित की गई महाराजपुरा डांग स्थित गिरगांव पहाड़ी के सर्वे नंबर 11से अवैध उत्खनन कर राजमाता विजयाराजे सिंधिया इंटरनेशनल टर्मिनल के निर्माण में 984 घन मीटर अवैध रूप से मोरम उत्खनन करके लगाने का मामला प्रकाश में आया है।

 मध्य प्रदेश आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय दीक्षित ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अवैध उत्खनन की जानकारी प्राप्त होने पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाराजपुरा पुलिस और जिला खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से दो जेसीबी , नौ डंपर वाहनों को जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही 21 अक्टूबर 20-22 को की गई । दीक्षित ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मेला ग्राउंड में किया गया था। दीक्षित ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने क्षेत्रीय प्रमुख खनिज संसाधन विभाग संचालनालय खनिकर्म एवं भूमि की क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री जी की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की नीति के तहत भ्रष्टाचार की जांच कराने ज्ञापन दिया था।  जिस पर उन्होंने प्रभारी खनिज शाखा कार्यालय कलेक्टर जिला ग्वालियर को जांच के आदेश दिए हैं । जांच प्रक्रिया जारी है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment