निवेशक बनकर गये शिवपुत्र कार्तिकेय.....

खबर नेशन / Khabar Nation

शिवराज के बालसखा दिलीप सूर्यवंशी को चुप रहना पड़ा

मध्यप्रदेश के सबसे तेज गति से तरक्की करने वाले दिलीप सूर्यवंशी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मंच तो मिला पर चुप रहने पर मजबूर भी होना पड़ा। दिलीप सूर्यवंशी मध्यप्रदेश के सबसे बड़े ठेकेदार हैं और इन दिनों देश के बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन सड़क, पुल, मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपना बाल सखा भी घोषित कर चुके हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर दिलीप सूर्यवंशी मंचासीन थे। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े निवेशक को इस अवसर पर संबोधित करने के लिए आमंत्रित ना करना आश्चर्यजनक है।

 

परिवार सहित पहुंचे शिवराज 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे प्रशंसनीय पहलू है सार्वजनिक जीवन में अपने परिवार को साथ रखना और परिवार के समर्पण वाले पहलू को घोषित भी करना। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान परिवार सहित मौजूद रहे। इस दौरान आकर्षण का केंद्र बन गए शिवपुत्र कार्तिकेय समिट में कार्तिकेय मुख्यमंत्री पुत्र की बजाय मध्यप्रदेश सरकार की निवेश पॉलिसी को समझते हुए नजर आए। समिट में उन्होंने अपने कृषि पशुपालन डेयरी से संबंधित सत्र में भाग लिया।

स्वच्छता में यह कैसा छक्का

 

संपूर्ण विश्व के किसी भी शहर में कोई भी कार्यक्रम हो वहां के महापौर को जरुर महत्व दिया जाता है। यह महत्व शहर के प्रथम नागरिक की हैसियत से दिया जाता है। स्वच्छता के मामले में छह बार नंबर वन रहे शहर ने एक अनोखा रिकॉर्ड फिर बना डाला। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव को अपेक्षित सम्मान नहीं दिया गया। इस गलती की वजह ढ़ूंढने की तलाश जारी है।

इकबाल का अमन बिगाड़ा शिव - सिंधिया की तुलसी ने

 

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से सिंधिया गुट के मंत्रियों की नाराज़गी गाहेबगाहे सामने आती रहती है। अब इकबाल के आय ए एस पुत्र अमनवीर सिंह का अमन बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। अमनवीर बैतूल जिले के कलेक्टर हैं। अमन का अमन बिगाड़ने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आंगन की तुलसी है। अमनवीर ने मत्स्य पालन विभाग के एक अपर संचालक को निलंबित करने की अनुशंसा की है। तुलसी ने अपर संचालक का निलंबन रुकवा रखा है।

 

खेलो इंडिया में खेल

खेलो इंडिया में खेल ही होता है, लेकिन मध्यप्रदेश के अधिकारी और राजनेता अपना खेल ना दिखाएं यह संभव ही नहीं है। खेलो इंडिया की इवेंट एजेंसी पर भोपाल के लोकल पार्टनर बनाए जाने के लिए विभागीय मंत्री निवास से जमकर दबाब डालकर राजधानी के एक फर्म को काम दिलवाया गया। फर्म इंवेट के मामले में सारे कार्यक्रमों को हथियाने में माहिर हैं। बताया जाता है कि बड़े बड़े अधिकारीयों के इस फर्म के संचालक से घनिष्ठ संबंध हैं।

प्लेटफार्म शिवराज का आमंत्रण दे गये जांबिया में निवेश का

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए बुलाई समिट में शिवराज के प्लेटफार्म का उपयोग जांबिया के प्रतिनिधि कर गए। छोटे से देश की निवेश के मामले में बहुत बड़ी ताकत नहीं है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ऐसे देशों के प्रतिनिधियों को किस मकसद से बुलाया गया था।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment