नरेंद्र मोदी की ब्रांडिंग एजेंसी को 10 करोड़ का काम देने की तैयारी

माध्यम में मन मुताबिक काम देने करा अनोखा खेल 

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन/ Khabar Nation

अतुल्य भारत , नमस्ते ट्रंप , फिर एक बार मोदी सरकार , मैं भी चौकीदार,  स्वच्छ भारत,  आधार , डिजिटल इंडिया के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रांड के तौर पर स्थापित करने वाली अहमदाबाद की मूविंग पिक्सल प्राइवेट लिमिटेड को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग का माध्यम लगभग ₹ दस करोड़ से ऊपर के काम देने की तैयारी कर रहा है । सूत्रों के अनुसार मन मुताबिक तरीके से काम देने के लिए माध्यम में अनोखा खेल रच डाला। 

गौरतलब है कि जनसंपर्क का माध्यम मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और प्रचार प्रसार के लिए इवेंट का आयोजन और फिल्म निर्माण करवाता है।  लगभग 100 फिल्म निर्माता माध्यम में इंपैनल हैं । हाल ही में माध्यम ने हाई लेवल ऑडियो विजुअल क्रिएटिव एजेन्सीज को रेट कांट्रैक्ट बेसिस पर इंपैनलमेंट करने के लिए निविदा प्रपोजल आमंत्रित किए थे । इस निविदा की ईएमडी पंद्रह लाख रुपए निर्धारित की गई है । सामान्यतः ईएमडी की राशि कार्य की 2% ली जाती है। जिसके मान से इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग साढ़े 7करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है । माध्यम की कार्यशैली को लेकर अगर नजर डालें तो कार्य की लागत बाद में बढ़ाई भी जा सकती है। 

मूविंग पिक्सेल को काम देने के लिए निविदा में विगत 3 साल का टर्नओवर तीस करोड़ रुपए एनुअल मांगा गया है । यह शर्त मध्यप्रदेश में काम करने वाली एजेंसियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए जोड़ी गई है । निविदा शर्तों में 5 साल के ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन अनुभव के साथ साथ विगत 3 वर्षों में एक करोड़ रुपए के कार्य आदेश की शर्त भी जोड़ी गई है । 

सूत्रों के अनुसार इस एंपैनलमेंट के लिए नौ कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया है । जिनमें एड फैक्टर एडवरटाइजिंग,  एप एनीवेनेटिव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड,  कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन लिमिटेड,  क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड, डिग्री 360 सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड , एमसीएस कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड , मूविंग पिक्सेल प्राइवेट लिमिटेड , स्पान कम्युनिकेशन, व्यापक इंटरप्राइजेज शामिल है।

सूत्रों के अनुसार फिल्म निर्माण और इवेंट से जुड़े दिग्गजों का मानना है कि आने वाले दिनों में ऑडियो विजुअल के माध्यम से मोदी की जबरदस्त ब्रांडिंग की तैयारी की जा रही है । यह तैयारी भाजपा और मध्य प्रदेश सरकार कर रही है । चूंकि मूविंग पिक्सेल प्राइवेट लिमिटेड पूर्व से ही मोदी की ब्रांडिंग करती आ रही है । इसलिए यह कार्य मूविंग पिक्चर को ही दिए जाने की पुख्ता संभावना है । 

इस कार्य में कोई विवाद खड़ा ना हो । इसलिए इस टेंडर को जारी करने के पूर्व मध्य प्रदेश के 52 फिल्म निर्माताओं को अलग-अलग जिले का काम सौंपे जाने का आश्वासन माध्यम द्वारा दिया गया है।  इसी के साथ ही इंपैनलमेंट से जुड़ी हुई समिति के सदस्यों को बैठक के 2 घंटे पूर्व सूचना दी गई।  जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि आने वाले दिनों में चुनिंदा एजेंसी को ही यह काम दिया जाएगा।

 इस बारे में माध्यम के फिल्म निर्माण प्रभाग से जुड़े संजय विजयवर्गीय से जब बात की तो उन्होंने बताया कि आज फाइनेंसियल बिड खुल गई है । दो-तीन दिन में इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment