उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन रेल मंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस


खबर नेशन / Khabar Nation  

भोपाल, । उड़ीसा के रेल हादसे पर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इसे आपराधिक लापरवाही बताया है। गुप्ता ने कहा कि यह सदी का सबसे बड़ा कोलीजन है उन्होंने बताया कि डीरेलमेंट जब होता है तब जबरदस्त आवाज होती है।टर्न आऊट पृ केबिन के पास डीरेलमेंट की आवाज पर तत्काल सिग्नल आफ करना चाहिये था इसमें मात्र एक सेकेंड लगता है।अगर ऐसा किया जाता तो सैकड़ों जानें बचाईं जा सकतीं थीं।
गुप्ता ने कहा कि तकनीकि विकास इतना उन्नत हो चुका है कि कोलिजन लगभग असंभव है, कोलीजन एक्सीडेंट होना आपराधिक लापरवाही का द्योतक है।
गुप्ता ने कहा कि विगत आठ सालों में आधा दृ्जन कोलीजन दुर्घटनायें हो चुकीं हैं जो पूरे विश्व के रेल्वे इतिहास में अन्यत्र कहीं नहीं हुईं।इसके बावजूद संबंधितों न कोई मेजर एक्शन हुआ न ही सुधार।
इतनी बड़ी घटना कै लीपापोती करने की बजाय रेल मंत्री को स्व. लालबहादुर शासँत्री और माधवराव सिंधिया का अनुसरण कर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
गुप्ता ने मांग की हादसे में जान गवाने वाले परिवारों को शासकीय नौकरी और 25लाख मुआवजा दिया जावे।गंभीर रूप से घायल और अंग गंवा चुके घायलों को भी रेल्वे नौकरी दे।
उन्होंने सरकार से इन मौतों की जिम्मेदारी स्वीकारने की मांग की।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment