श्री महामानव बी.पी. कोईराला की जन्मजयंती पर नेपाली जनसंपर्क समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
सादर प्रकाशनार्थ
50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल अगस्त 2022। नेपाली जनसंपर्क समिति मध्यभारत क्षेत्र की क्षेत्रीय समिति द्वारा रविवार को हमीदिया हॉस्पिटल में श्री महामानव बी.पी. कोईराला की 110वीं जन्मजयंती के अवसर पर 2 दिवसीय रक्तदान शिविर एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर समिति के केन्द्रीय महामंत्री श्री जगन्नाथ पौडेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री लोकमणी घिमिरे, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री लीलामणी पाण्डे, महासचिव श्री युबराज अर्याल, केंद्रीय सदस्य श्री दामोदर बेलबासे श्री डोलराज गैरे, श्री यमलाल घीमिरे, संगठन सचिव श्री यकराज वशयाल एवं रामनाथ अधिकारी के सदस्य महिला श्रीमती जमुना घिमीरे, श्रीमती इन्दिरा शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999