साक्षी मिलिंद इंगोले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

मनोरंजन May 12, 2020

लॉक डाउन में बनाई प्रेरक गीत की वीडियो

इंदौर। लॉक डाउन में प्रेरक गीत के वीडियो बनाने पर शहर की कलाकार साक्षी मिलिंद इंगोले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।डबलिन आयरलैंड के अंतर्राष्ट्रीय बैंड कोडालीन ने दुनिया भर के लोगों से उनके आगामी गीत 'सेविंग ग्रेस' के लिए लॉक डाउन में घर पर परिवार के साथ अपना समय बिताने के बारे में वीडियो भेजने के लिए कहा। जिसमें इंदौर की साक्षी मिलिंद इंगोले क्रिएटिव हेड रॉकफर्म रिकॉर्ड्स को वीडियो में चयनित किया गया। वह उन कुछ भारतीयों में से एक है जिन्हें वीडियो में दिखाया गया था। कोविड19 के कारण लोगों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। गीत स्वयं एक प्रेरक गीत है और एक संदेश देता है कि खुशी को उन छोटी-छोटी चीजों में पाया जा सकता है जिन्हें हम अपने व्यस्त कार्यक्रम में नजरअंदाज करते हैं । लेकिन कोविड19 की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण घर पर रहकर हम हर उस क्षण को संजो रहे हैं जो हम खर्च कर रहे हैं। हमारे परिवार के साथ घर पर रहकर एक दूसरे को मोटिवेट करें।गीत के ज़रिये सन्देश दिया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस देश, जाति या समुदाय से हैं,पहले हम इंसान हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment