गायकी ही मेरी जिंदगी है, मेरे सुर ही मेरी आराधना

मनोरंजन Mar 23, 2020

सिंगर सरला कोरोना वायरस से जागरूक कर सादगी से मनाएंगी जन्मदिन

इंदौर।गायकी ही मेरी जिंदगी है। इसी में मुझे अपना जीवन खूबसूरती से जीना है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि ईश्वर ने मुझे सुर दिए और अब यही मेरी आराधना हैं।' यह कहना है शहर की मशहूर सिंगर सरला मेघानी का। सिंगर मेघानी ने कहा गाने के लिए गायक का प्रेजेन्टेबल और आकर्षक दिखना जरूरी हो गया है,इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन ख़ालिस गायिकी के लिए लगातार रियाज़ ज़रूरी है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरला मेघानी न सिर्फ एक कुशल और परिपक्व गृहणी है बल्कि एक कुशल प्रशिक्षक भी है जो पिछले कई दशकों से महिलाओं को कार ड्राइविंग सिखाकर उन्हें आज के आधुनिक प्रगतिशील समाज मे आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भी बना रही है।

इतना ही नही वे अपने पति और सुपुत्र के इलेक्ट्रिक व्यवसाय में भी पूरा हाथ बटाती हैं। पिछले पांच वर्षों से अपनी मधुर आवाज और लाइव परफार्मेंस के बलबूते पर हिंदी चित्रपट के गीतों को गाते हुए,अपनी अटूट मेहनत और रियाज़ के दम पर उन्होंने एक आदर्श और फेमस सिंगर का मुकाम हासिल किया है। अभी तक 100 से ज्यादा सफल लाइव म्यूजिक शो कर चुकी है और दिनोंदिन उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है।

जल्द ही वे अपनी सिंधी भाषा के गीतों का प्रोग्राम लेकर विदेशों में भी जाने वाली है। कोरोना संक्रमण की राष्ट्रीय विपदा को मद्देनजर रखते हुए आज 23 मार्च को वह अपना जन्मदिन सादगी से मनाएंगी।साथ ही सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करेंगी।अनेक संगीत प्रेमियों ने शहर की गायिका सरला मेघानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment