पी.आई.यू. और निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जमकर लगाई फटकार

खबर नेशन / Khabar Nation

हमीदिया अस्पताल के नव निर्मित भवन का होगा थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट

मंत्री श्री सारंग ने नवनिर्मित भवन में सीलिंग गिरने की घटना पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग पीआईयू से एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

ठेकेदार से वसूला जायेगा जुर्माना

भोपाल: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवनिर्मित भवन के प्रथम तल पर स्थित थैलेसिमिया वॉर्ड में सीलिंग गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग ने घटना को लेकर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. से एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री सारंग ने नर्सिंग स्टाफ से ली घटना की जानकारी

मंत्री श्री सारंग निरीक्षण के दौरान हमीदिया अस्पताल के नवनिर्मित भवन के थैलेसिमिया वॉर्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने सीलिंग गिरने की घटना के दौरान मौजूद नर्सिंग स्टाफ से मामले की विस्तार से जानकारी ली। मंत्री श्री सारंग ने घटना के बाद सीलिंग की बिना जांच के मरम्मत करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

निर्माण ठेकेदार से वसूला जायेगा जुर्माना

भवन में दिखी अनियमित्ताओं एवं कमियों को लेकर मंत्री श्री सारंग पी.आई.यू. एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पर नाराज हुए। उन्होंने कमियों की भरपाई के लिये निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकने एवं जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिये।

घटना के संबंध में पीआईयू और जीएमसी 1 हफ्ते में पेश करें रिपोर्ट

मंत्री श्री सारंग ने नव निर्मित भवन में हुई सीलिंग गिरने की घटना को गंभीरता से लिया है | उन्होंने निरीक्षण के दौरान पी.आई.यू.अधिकारियों एवं निर्माण ऐजेंसी को जमकर फटकार लगाई। इस प्रकार की पुनरावृति ना हो इसके लिये मंत्री श्री सारंग ने थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट कराने के निर्देश दिये हैं| साथ ही उन्होंने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन एवं पी.आई.यू. से एक हफ्ते के भीतर जाँच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिये।

नवीन भवन के हर कक्ष के बाहर लगेगी चेकलिस्ट

मंत्री श्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। इस चेकलिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा।

साइनेज की गुणवत्ता नहीं मिली उपयुक्त

मंत्री श्री सारंग ने नव निर्मित भवन पर लगाये गये साइनेज को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने साइनेज की टैपिंग सहित गुणवत्ता में पायी गई अन्य कमियों को इंगित करते हुए पी.आई.यू. के अधिकारियों को शीघ्र साइनेज बदलने के निर्देश दिये।

नवनिर्मित भवन का होगा थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट

मंत्री श्री सारंग ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. द्वारा निर्मित भवन में निर्माण कार्य की गुणवत्ता, निर्माण कार्य में दिख रही कमियों के आंकलन हेतु थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट कराने के निर्देश दिये। यह थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट निष्पक्ष एजेंसी द्वारा कराया जायेगा।  

इमरजेंसी में प्रवेश हेतु नवीन प्रवेश द्वार बनाने के दिये निर्देश

मंत्री श्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एंबुलेंस सहित मरीजों को लाने वाले वाहनों के प्रवेश हेतु पीर गेट की मुख्य सड़क से प्रवेश द्वार तैयार करने के संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल केवीएस चौधरी से चर्चा की एवं पी.आई.यू. के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मंत्री सारंग ने की बच्चों के पालकों से की बात

मंत्री श्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में बच्चों के उपचार के लिये आये पालकों से बातचीत की और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा एवं समय पर जांच की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, जिस पर पालकों ने संतुष्टि जाहिर की।

निरीक्षण के दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशीष गोहिया, हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, पीआईयू के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment