नकली रेमडिशविर इंजेक्शन बेचने, कालाबाजारी करने वालें प्रशांत पारासर को भी मिला प्रमोशन।

लम्बे समय जैल में रहें प्रशांत पारासर को बनाया संगठन महामंत्री।

दिया पी सी सी में चेंम्बर।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, श्रीनिवास को भेजी शिकायत,कार्यवाही की मांग।

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल / मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रान्त भूरिया द्वारा किया गया हैं जिसमें 50 प्रदेश सचिव बनाये गये हैं तथा 16 युवाओं को प्रदेश महासचिव पद पर पदोन्नत किया गया।उक्त सूची में दिलचस्प बात यह है कि कोरोना काल में रेमडिशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी व नकली इंजेक्शन बेचते पकड़े गए सागर जिले के बीना निवासी प्रशांत पाराशर को भी युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रमोशन देकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का संगठन महासचिव पद पर पदोन्नत कर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यालय में एक चेंबर भी अलॉट किया गया है। नकली इन्जेक्शन बेचने व लम्बे समय तक जैल की सलाखों के पीछे रहें अपराधिक प्रवृत्ति के प्रशांत पाराशर को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का संगठन महामंत्री बनाए जाने शिकायत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी व्ही से भी की गई हैं। अब आगे यह देखना है कि कांग्रेस पार्टी नकली इन्जेक्शन बेचने व लम्बे समय तक जैल की सलाखों के पीछे रहें अपराधिक प्रवृत्ति के प्रशांत पाराशर को संरक्षण देती है या बाहर का रास्ता दिखाती है। शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने वालों में मनोज पालीवाल, मोहित जैन, अमित साहू, शिव सिंह, अभिषेक तिवारी, लोकेन्द्र सिंह,दीपक राज,गजराम वर्मा,शरद सिंह,सैयद इरफान, गोकल यादव,सुमित बंसल सहित अनेकों युवा शामिल हैं।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment